लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


21. सबसे बड़ा जीवित पक्षी है-
(a) किवी (b) पेंग्विन (c) शुतुरमुर्ग (d) बाज
22. सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गति से दौड़ सकता है- 
(a) पेंग्विन (b) किवी
(c) ऑस्ट्रिच (d) एमू
23. मैगथ पूर्वज है-
(a) कुत्ते का (b) घोड़े का
(c) ऊँट का (d) हाथी का
24. निम्नलिखित प्राइमेटों में आधुनिक मानव का निकटतम संबंधी कौन है?
(a) औरंगभूटन (b)चिम्पैजी (c) गिबन (d) लंगूर
25. डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जोकि विलोपन के कगार है क्या है-
(a) उभयचर (b) बोनी फिश (c) शार्क (d) स्तनधारी
26. जैव विविधता के नाश का कारण है-
(a) जीवों के प्राकृतिक आवास की कमी
(b) पर्यावरणीय प्रदूषण (c) वनों का नाश
(d) उपर्युक्त सभी

27. निम्नलिखित में से कौन सा कारक जैव विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है-
(a) आनुवांशिक आत्मसात्करण
(b) परभक्षियों का नियंत्रण
(c) प्राकृतिक वास का विनाश
(d) कीट नियन्त्रण

28. संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्न में से किसे 2011-20 के लिए दशक निर्दिष्ट किया है?
(a) प्राकृतिक आपदा दशक
(b) जैव विविधता दशक
(c) जलवायु परिवर्तन दशक
(d) पर्यावरण दशक

29. जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 29 Dec.. (b)27 June (c) 28 Feb (d) 30 Jan
30. जीव विविधता निम्नलिखित माध्यमों द्वारा मानव अस्तित्व का आधार बनी हुई है :
(a) मृदा निर्माण
(b) अपशिष्ट का पुनः चक्रण
(c) सस्य परागण
(d) उपरोक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book