लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


11. वाष्पोत्सर्जनमापी यंत्र है-
(a) हाइग्रोमीटर (b) क्रेस्कोमीटर (c) पोटोमीटर (d) क्लाइनोमीटर

12. पौधों में होने वाली क्रियाओं में से एक जो इनके तापमान को कम कर सकती है, होती है-
(a) प्रकाश संश्लेषण (b) वाष्पोत्सर्जन (c) परासण (d) विसरण
13. प्रकाश संश्लेषण में पर्णहरित की भूमिका है-
(a) जल का अवशोषण
(b) प्रकाश का अवशोषण
(c) Co. का अवशोषण
(d) इनमें से कोई नहीं
14. ऐसी जैविक क्रिया जिसमें शर्करा तथा वसा का आक्सीकरण होता है तथा ऊर्जा मुक्त होती है-
(a) श्वसन (b) वाष्पोत्सर्जन (c) प्रकाश संश्लेषण (d) किण्वन
15. श्वसन मापन का यंत्र कहलाता है-
(a) पीटोमीटर (b) ओक्जेनोमीटर (c) ऑटोमीटर (d) रेस्पिरोमीटर
16. निम्न में से कौन-सा पादप हार्मोन बौने पौधों को लम्बा कर देता है तथा फूल बनने में भी मदद करता है-
(a) ऑक्सीन (b)जिबरेलिन (c) साइटोकाइनिन (d) एबसिसिक एसिड
17. सबसे विषैला सर्प है-
(a) मूष सर्प (b)पायथम (c) करैत (d) वृक्षीय सर्प
18. उच्च तापक्रम पर किसी जन्तु की प्रसुप्ति को कहते हैं-
(a) रिजनरेशन (b)म्यूटेशन (c) हाइबरनेशन (d) एस्टिवेशन
19. हाल ही में लुप्त हुआ जन्तु है-
(a) डेक्रो (b) डायनोसार (c) टेराडेक्टाइली (d) मैमथ
20. उड़न छिपकली है-
(a) डेक्रो (b) गैको
(c) हीलोडर्मा (d) आफियोसारस

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book