लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. बायोम के अन्तर्गत आता है-
(a) जैविक तथा अजैविक घटक
(b) समस्त पादप तथा प्राणी
(c) अपघटक
(d) अपघटक एवं अजैविक घटक

2. 'अनुकूलतम बायोम' किसे कहते हैं-
(a) पर्णपाती वन बायोम
(b) टुण्ड्रा वन बायोम
(c) सदाबहार वर्षा का बायोम
(d) टैगा वन बायोम
3. 'सवाना बायोम' का अक्षांशीय विस्तार है-
(a) भूमध्य रेखा के दोनों ओर 10° से 20° अक्षांशों के मध्य
(b) भूमध्य रेखा से दोनों ओर 50 से 10° अक्षांशों के मध्य
(c) 10°N से 20°N अक्षांश के मध्य
(d) 10°S से 20°S अक्षांश के मध्य
4. दक्षिणी अमेरिका के अर्जेन्टाइना में शीतोष्ण घास प्रदेश को कहा जाता है-
(a) प्रेयरी (b) पम्पास (c) वेल्ड (d) स्टेपी

5. उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घास प्रदेश को कहा जाता है-
(a) प्रेयरी (b)पम्पास (c) वेल्ड (d) स्टेपी

6. यूरेशिया के शीतोष्ण घास प्रदेश को कहा जाता है-
(a) प्रेयरी (b)पम्पास (c) वेल्ड (d) स्टेपी

7. दक्षिणी अफ्रीका के घास के मैदान को कहा जाता हैं-

(a) प्रेयरी (b)पम्पास (c) वेल्ड (d) स्टेपी

8. ‘परमाफ्रास्ट' किसे कहा जाता है-
(a) हिमीकृत धरातल को
(b) घास से आच्छादित धरातल को
(c) कटिली झाड़ियों से आच्छादित क्षेत्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. वाष्पोत्सर्जन होता है-
(a) तनों से
(b) जड़ों से
(c) पत्तियों से
(d) सभी वायवीय भागों से

10. वाष्पोत्सर्जन में होता है-
(a) पत्तियों से कार्बन डाई आक्साइड (Co.) बाहर निकलती है।
(b) पत्तियों से पानी वाष्प के रुप में निकलता है।
(c) पत्तियों से पानी बूंद के रुप में निकलता है।
(d) पत्तियों से आक्सीजन निकलती है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book