भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
41. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है?
(a) 21 मार्च
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 जून
(d) 22 दिसम्बर
42. मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है?
(a) भूमध्य सागरीय क्षेत्र में
(b) भूमध्य रेखीय क्षेत्र में
(c) आर्कटिक क्षेत्र में
(d) जापान से पूर्व के क्षेत्र में
43. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं-
(a) पृथ्वी और बृहस्पति
(b) बुध और शुक्र
(c) शुक्र और शनि
(d) शुक्र और मंगल
44. सूर्य तथा पृथ्वी के निकटतम ग्रह क्रमशः कौन से हैं?
(a) बुध तथा शुक्र
(b) शुक्र तथा बुध
(c) बुध तथा मंगल
(d) बुध तथा बृहस्पति
45. पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है?
(a) चतुष्फलक से
(b) नारंगी से
(c) विषुवत रेखा से
(d) लध्वक्ष गोलाभ से
46. सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिक्रमण की चाल-
(a) वर्ष भर एक समान रहती है
(b) अधिकतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है।
(c) अधिकतम होती है जब पृथ्वी से अधिकतम दूरी पर होती है
(d) न्यूनतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है
47. ऋतुओं के परिवर्तन के लिए निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार होते हैं ?
(a) पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण
(b) पृथ्वी का परिक्रमण
(c) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव के कारण
(d) पृथ्वी की आकृति के कारण
48. दिन व रात होने के निम्नांकित में से कौन सा कारण है
(a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b) पृथ्वी की सापेक्ष सूर्य की गति
(c) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(d) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिभ्रमण
49. 'गोलाभ पृथ्वी ध्रुवों पर चपटी होती है' यह इस तथ्य से स्पष्ट सिद्ध होता
है
(a) पृथ्वी का भार ध्रुवों पर सर्वाधिक तथा विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है
(b) पदार्थ का भार ध्रुवों पर न्यूनतम व विषुवत रेखा पर सर्वाधिक होता है (c)
पदार्थ का भार ध्रुवों तथा विषुवत रेखा पर समान होता है
(d) ध्रुवों पर पदार्थ अपना भार खो देता है।
50. आकार की दृष्टि से सौरमण्डल में पृथ्वी का कौन सा स्थान है(a) तीसरा (b)
चौथा
(c) पाँचवा
(d) छठा
|