|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
31. अधिकांश कीट श्वसन करते हैं-
(a) त्वचा से (b) क्लोम से (c) फेफड़ों से (d) वातक तंत्र से
32. भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल (Flying Fox) निम्नलिखित
में से क्या है?
(a) चमगादड़ (b) चील
(c) बलाक (d) गिद्ध
33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कपि नहीं है?
(a) गिबन (b) गोरिल्ला। (c) लंगूर (d) ऑरेंज उटैन
34. पाण्डा भी उसी कुल का है जिसका है-
(a) भालू (b) बिल्ली (c) कुत्ता (d) खरगोश
35. रेंगुर (Regur) किसका नाम है?
(a) लाल मिट्टी (b) जलोड़ मिट्टी (c) काली मिट्टी (d) लैटराइट मिट्टी
36. रेंगुर मिट्टी सबसे ज्यादा है-
(a) महाराष्ट्र में (b) तमिलनाडू में (c) आन्ध्र प्रदेश में (d) झारखंड में
37. लावा मिट्टियां पाई जाती है-
(a) छत्तीसगढ़ मैदान में
(b) सरयूपार मैदान में
(c) मालवा पठार में
(d) शिलांग पठार में
38. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा मृदा प्रारूप लोहे का अतिरेक होने के
कारण उर्वरा नहीं होता है?
(a) मरुस्थलीय बालू (b) जलोढ़ (c) पॉडजोलिक (d) लैटेराइट
39. पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किसकी मात्रा अधिक है?
(a) एलुमिनियम (b) कैल्शियम (c) नाइट्रोजन (d) फॉस्फोरस
40. निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?
(a) आलू (b) सोधम (c) सूरजमुखी (d) मटर
|
|||||











