लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


21. अमरत्व का गुण पाया जाता है-
(a) स्पंज (b) हाइड्रा (c) केंचुआ (d) तिलचट्टा
22. फेरीटिमा पोस्थुमा (Pheretima Posthuma) निम्न में से किसका वैज्ञानिक नाम है?
(a) जोंक (b) नेरिस
(c) केंचुआ (d) फीताकृमि
23. मछलियों में स्वशन क्रिया किसके द्वारा होती है?
(a) शल्क (b) फेफड़ा (c) गिल्स (d) नासा छिद्र
24. निम्न में से कौन एक मीन है?
(a) के फिश (b) कटल फिश (c) फ्लाइंग फिश (d) सिल्वर फिश
25. संसार में किस जीव की संख्या सर्वाधिक है?
(a) मछली (b) भंग
(c) सरीसृप (d) पक्षी
26. एम्फीबिया कहा जाता है
(a) बहुत तेजी से चलने वाले नावों को
(b) केवल जल में रहने वाले जीव को
(c) केवल स्थल पर रहने वाले जीव को
(d) जल एवं स्थल पर रह सकने वाले जीव को

27. केवल नर मेढक टरटराते हैं क्योंकि-
(a) मादा मेढक में वाक कोश नहीं होते हैं
(b) मादा मढ़क में सुविकसित वाक कोश होते हैं किन्तु वाक रज्जू इनमें स्थित नहीं होते हैं
(c) नर मेढ़कों में वाक रज्जुओं के तीन युग्म होते हैं, अतः ये तीन गुनी ध्वनि उत्पन्न कर सकते हैं-
(d) नर मेढ़क अपनी ध्वनि को सुविकसित वाक कोशों की सहायता से आवर्धित कर सकते हैं।
28. मेढ़क का लार्वा क्या कहलाता है?
(a) क्यूपा (b) मेगोट (c) कैटरलिपर (d) टेडपॉल
29. शीत रक्तीय (Cold Blooded) प्राणी है-
(a) मछली (b) मेढ़क (c) छिपकली (d) उपरोक्त सभी
30. डायनासोर निम्नलिखित में से क्या है?
(a) एक जीवाश्म पक्षी
(b) लुप्त सरीसृप
(c) एककोशकीय जन्तु
(d) प्राचीन जिम्नोस्पर्मी पादप

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book