|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
41. किसका उपयोग मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता की समस्या का दीर्घकालीन हल
है?
(a) रॉक-फास्फेट (b) जिप्सम (c) खाद (d) यूरिया
42. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार का वन सर्वाधिक वृहत् क्षेत्र में
पाया जाता है?
(a) पर्वतीय आर्द्र शीतोष्ण वन
(b) उपोषण शुष्क सदाबहार वन
(c) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(d) उष्ण कटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन
43. सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?
(a) उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन
(b) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(c) उष्ण कटिबंधीय कंटीले वन
(d) पर्वतीय वन
44. निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते हैं?
(a) कटहल (b) गूलर
(c) आर्किड (d) फर्न
45. निम्न में से वृक्ष समुद्र तल से सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है?
(a) देवदार (b) चीड़
(c) साल (d) सागौन
46. सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का एक उदाहरण है?
(a) शीशम (b) ढाक
(c) यूकोलिप्टस (d) खेजरी
47. ओजोन परत पायी जाती है-
(a) ट्रोपोस्फीयर में (b) मेजोस्फीयर में (c) स्ट्रैटोस्फीयर में (d) आइमोफी
में
48. पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई है—
(a) 20-30 किमी0
(b) 40-50 किमी0 (c) 70-80 किमी0
(d) 110-120 किमी०
49. समतापमण्डल में ओजोन परत का कार्य है-
(a) भूमण्डलीय ताप को स्थिर रखना (b) भूकम्पों की आवृत्ति को घटाना
(c) मानसूनों की विफलता से वचाना (d) भूतल पर पराबैंगनी विकिरण-पात को रोकना
50. निम्नलिखित में से कौन-सा जैवभू-रासायनिक चक्र नहीं है ?
(a) कार्बन चक्र (b) नाइट्रोजन चक्र (c) अपरदन चक्र (d) ऑक्सीजन चक्र
[कानपुर 2018]
51. जीवमण्डल में कितने संघटक हैं ? (a) 2 (b) 5 (c) 7
(d)1
[कानपुर 2019]
52. जैविक संघटक छाँटिये :
(a) वृक्ष (b) स्थल (c) वायुमण्डल (d) मिट्टी
[कानपुर 2019]
53. पारिस्थितिक तन्त्र के उत्पादक, उपभोक्ता एवं अपघटक कहलाते हैं : (a)
जीवमण्डल (b) जीवमण्डल के कार्य (c) जीवमण्डन की संरचना
(d) खाद्य श्रृंखला [कानपुर 2019]
|
|||||











