31. आकार के अनुसार सौरमण्डल के ग्रहों का अवरोही क्रम है-
(a) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
(b) बृहस्पति, शनि, वरुण, अरुण, पृथ्वी, शुक्र, बुध एवं मंगल
(c) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, बुद्ध मंगल एवं शुक्र
(d) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, शुक्र, पृथ्वी, मंगल एवं बुध
32. उपग्रहों की संख्या के आधार पर सौरमण्डल के ग्रहों का सही अवरोही क्रम
है-
(a) शनि, बृहस्पति, अरुण, वरुण
(b) शनि, बृहस्पति, वरुण, अरुण
(c) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरूण
(d) बृहस्पति, शनि, वरुण, अरुण
33. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही
है?
(a) बुध शुक्र पृथ्वी मंगल
(b) बुध पृथ्वी मंगल शुक्र
(c) बुध मंगल पृथ्वी शुक्र
(d) बुध मंगल शुक्र पृथ्वी
34. पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही
है?
(a) मंगल शुक्र बुध बृहस्पति
(b) शुक्र मंगल बुध बृहस्पति
(c) शुक्र बुध मंगल बृहस्पति
(d) मंगल शुक्र बृहस्पति बुध
35. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग-
(a) नियत रहता है
(b) अधिकतम होता है, जब सूर्य के समीप होता है
(c) अधिकतम होता है जब सूर्य से दूर होता है
(d) कुछ नहीं कहा जा सकता है
36. अंतरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं?
(a) 87 (b) 88 (c) 89
(d) 90
37. निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों
ओर वामावर्त घुमते हैं?
(a) बुध और शुक्र
(b) पृथ्वी और शुक्र
(c) अरुण और वरुण
(d) शुक्र और अरुण
38. ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा कहलाता है?
(a) धूमकेतु (b) अभिनव तारा (c) उल्फा (d) लुब्धक
39. सूर्य के संगठन में सहायक गैस हैं-
(a) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हीलियम और ऑक्सीजन
(c) हीलियम और नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन और हीलियम
40. सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है क्योंकि-
(a) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है
(b) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है।
(c) यह पूर्व में स्थित है।
(d) इनमें से सभी
...Prev | Next...