लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


11. निम्नलिखित में से कौन सा जीव सर्वाहारी है?
(a) शेर (b) बकरी
(c) मानव (d) जिराफ

12. निम्नलिखित में से सही क्रम बताइए-
(a) घास मेंढकपतिंगे—साँप—बांझ-तेंदुआ
(b) घास–पतिंगे-मेढ़क—साँप—बांझ-तेंदुआ
(c) तेंदुआ—बांझ—साँप—घास—पतिंगे-मेढ़क
(d) साँप बाँझ-मेढ़क तेंदुआ—पतिंगे—घास

13. पारिस्थितिकी पिरामिड के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सत्य है?
(a) इसका आकार (चौड़ाई) ऊपर से नीचे की बढ़ता जाता है।
(b) इसका आकार (चौड़ाई) नीचे से ऊपर की ओर बढ़ता जाता है।
(c) इसका आकार बीच भाग में सर्वाधिक चौड़ा होता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है?
(a) प्रोटोजोआ (b) पोरीफेरा (c) सीलेण्ट्रेटा (d) ऐनिलिडा
15. निम्नलिखित में से किसकी आकृति निश्चित नहीं होती?
(a) पैरामिशीयम (b) यूग्लीना (c) ट्रिपैनोसोमा (d) अमीबा

16. पौधों एवं जन्तुओं के बीच की संयोजक कड़ी के रूप में जाना जाता है-
(a) अमीबा (b) यूग्लीना (c) प्लाज्मोडियम (d) पैरामिशियम

17. केरल रीफ का निर्माण किसके द्वारा होता है?
(a) प्रोटोजोआ (b) सिलेण्ट्रेटा (c) आर्थोपोडा (d) पोरीफेरा
18. प्रवाल क्या है?
(a) एक वन काष्ट (b) एक समुद्री जीव (c) एक जड़ी बूटी (d) इनमें से कोई नहीं
19. 'जेली फिश' के नाम से जानी जाती है-
(a) हाइड्रा (b) फाइसेलिया (c) ऑरीलिया (d) ऑबिलिया
20. 'समुद्री एनीमोन' के नाम से जाना जाता है-
(a) हाइड्रा (b) फाइसेलिया (c) आरीलिया (d) मैट्रीडियम

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book