|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं,
जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. मृदा संरक्षण वह प्रक्रम है जिसमें-
(a) बंध्य मृदा उर्वर मृदा में परिवर्तित हो जाती है।
(b) मृदा वतित होती है।
(c) मृदा अपरदन होता है।
(d) मृदा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता है।
2. टेरोरोसा का प्रारूपिक विकास उस भू-भाग में होता है जिसमें—
(a) चूना पत्थर होता है
(b) साइनाइट होता है
(c) ग्रेनाइट होता है
(d) बलुआ पत्थर होता है
3. मृदा विक्षालन बड़ी समस्या है-
(a) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन प्रदेशों में
(b) अफ्रीकी सवाना में
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेशों में
(d) आस्ट्रेलियाई डाउन्स में
4. 'मृदा विक्षालन' क्या है?
(a) सूखा की वजह से मिट्टी की समस्या
(b) वर्ष भर मूसलाधार वर्षा से उष्णकटिबन्धीय वर वन प्रदेश की मिट्टी में
समस्या
(c) शीत कटिबन्ध की मृदा की समस्या
(d) उपरोक्त सभी
5. स्वपोषित संघटक है-
(a) पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं
(b) जीव जो पौधों पर निर्भर रहते हैं
(c) मांसाहारी जीव जो मांसाहार करते हैं।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. रसायन स्वपोषित घटक निम्नलिखित में से कौन है?
(a) गाय (b) शेर
(c) बकरी (d) नीली-हरी शैवाल
7. वियोजक के उदाहरण निम्नलिखित में से कौन है?
(a) कवक (b) शैवाल (c) चींटी (d) केंचुए
8. निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक उत्पादक है-
(a) शेर (b) बकरी
(c) पादप (d) मानव
9. निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है?
(a) शेर (b) बकरी
(c) पौधे (d) सर्प
10. निम्नलिखित में से कौन द्वितीयक उपभोक्ता है?
(a) शेर (b) बकरी
(c) गाय (d) जिराफ
|
|||||











