|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. विश्व स्तर पर मछलियों की कुल पकड़ का कितना प्रतिशत भाग हिन्द महासागरीय
मत्स्य क्षेत्र से पकड़ा जाता है?
(a) 3% (b) 5% (c) 10%
(d) 15%
22. उष्ण कटिबंधीय महासागरों में मत्स्य उद्योग का विकास काफी कम हुआ है।
इसका कारण-
(a) छिछले सागरों का अभाव
(b) माँग में कमी
(c) संरचनात्मक सुविधाओं का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी
23. पेट्रोलियम पदार्थ निम्नलिखित में से कहाँ से प्राप्त होती है?
(a) ज्वालामुखी चट्टानों से
(b) तलछटीय चट्टानों से
(c) कायान्तरित चट्टानों से
(d) आग्नेय चट्टानों से
24. निम्नलिखित में से किन देशों में औद्योगिक विकास में जल-विद्युत का
महत्त्वपूर्ण योगदान है?
(a) अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस (b) कनाडा, नार्वे, स्वीडेन,
स्विट्जरलैण्ड
(c) जापान, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड
(d) आस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी
25. विद्युत उत्पादन के लिए भूतापीय ऊर्जा का प्रयोग सबसे पहले किस देश में
किया गया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) जापान (c) जर्मनी (d) इटली
26. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के नवीकरण योग्य संसाधन है-
1. पवन ऊर्जा 2. भूतापीय ऊर्जा 3. ज्वारीय ऊर्जा 4. सौर ऊर्जा
(a) 2, 3 एवं 4 (b) 3 एवं 4 (c) केवल 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4
27. मत्स्य किस प्रकार की आर्थिक क्रिया है?
(a) प्राथमिक (b) द्वितीयक (c) तृतीयक (d) चतुर्थक
28. व्यापारिक रूप से मत्स्य पालन का व्यवसाय क्या कहलाता है?
(a) विटीकल्चर (b) सेरी कल्चर (c) एपीकल्चर (d) पिसीकल्चर
29. मत्स्य ग्रहण क्षेत्र अधिकतर उच्च अक्षांशों में स्थित होते हैं, कारण
है-
I. तटरेखा का अत्यधिक लम्बा होना II. महाद्वीपीय भग्नतटों का अधिक विस्तार
III. सागरीय जल के तापमान का 20° से कम होना IV. कम जनसंख्या कूट
(a) I, II एवं III (b) II, III एवं IV (c) I एवं II (d) II एवं IV
30. प्लैंकटन (Planktons) है-
(a) वन
(b) धूमकेतु
(c) कृत्रिम उपग्रह
(d) समुद्री मछलियों का भोजन
|
|||||











