लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


31. हेरिंग पॉण्ड (Hering Pond) के नाम से जाना जाता है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर

32. मछलियों का सबसे अधिक संकेन्द्रण (Concentration) छिछले तटीय जल में पाया जाता है क्योंकि इन भागों में सहयोगी कारक हैं-
(a) गर्म जल
(b) स्वच्छ जल
(c) अत्यधिक प्लैंकटन
(d) समुद्री जलधाराओं से सुरक्षा

33. मत्स्य उद्योग के विशेष रूप से उत्तरी गोलार्द्ध में ही विकसित होने का कारण है-
(a) उथले सागर
(b) स्थल खण्डों की अधिकता
(c) गर्म एवं ठण्डी जल धाराओं का सम्मिलन
(d) उपरोक्त सभी

34. संसार के प्रमुख मत्स्य ग्रहण क्षेत्रों में सम्मिलित नहीं है-
(a) उत्तर-पश्चिम प्रशान्त महासागर
(b) उत्तर-पश्चिम अटलांटिक महासागर
(c) उत्तर-पूर्वी अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी हिन्द महासागर

35. विश्व का लगभग एक-तिहाई मत्स्योत्पादन प्राप्त होता है-
(a) उत्तर-पश्चिमी अटलांटिक महासागर से
(b) उत्तर-पूर्व अटलांटिक महासागर से
(c) उत्तर-पश्चिम प्रशान्त महासागर से
(d) दक्षिण-पूर्व प्रशान्त महासागर से

36. मत्स्य उद्योग की दृष्टि से कौन-सा देश महत्त्वपूर्ण है?
(a) चीन (b) नार्वे
(c) इण्डोनेशिया (d) भारत
37. विश्व का वृहत्तम मत्स्य आहरण क्षेत्र है-
(a) कैरेबियन सागर (b) चेसापीक खाड़ी (c) ग्रैंड बैंक (d) नोवा-स्कोशिया

38. प्रसिद्ध मत्स्य क्षेत्र ‘गैंड बैंक' स्थित है?
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) अटलांटिक महासागर में
(c) हिन्द महासागर में
(d) आर्कटिक महासागर में

39. विश्व का एक प्रमुख मत्स्य क्षेत्र ‘डागर बैंक' कहाँ स्थित है?
(a) बाल्टिक सागर में
(b) उत्तरी सागर में
(c) बोथनिया की खाड़ी में
(d) इंगलिश चैनल में

40. चेसापीक खाड़ी जो कि ओयस्टर पकड़ने के लिए प्रसिद्ध है, स्थित है—
(a) फ्रान्स के तट के निकट
(b) नार्वे के तट के निकट
(c) यू0एस0ए0 के तट के निकट
(d) कनाडा के तट के निकट

41. विश्व में स्वच्छ जल की मछली का सबसे बड़ा उत्पादन देश है-
(a) चीन (b) भारत
(c) बांग्लादेश (d) इण्डोनेशिया

42. विश्व में स्वच्छ जल की मछली के उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है—
(a) चीन, बांग्लादेश, भारत, इण्डोनेशिया (b) चीन, भारत, बांग्लादेश, इण्डोनेशिया
(c) भारत, चीन, बांग्लादेश, इण्डोनेशिया (d) भारत, बांग्लादेश, चीन, इण्डोनेशिया
43. अटलांटिक महासागर के मत्स्य उत्पादन में कमी आने का मुख्य कारण है-
(1) अति मत्स्यन (2) जल प्रदूषण (3) माँग में कमी (4) ग्लोबल वार्मिंग कूट-(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3 (c) 1, 2 एवं 3 (d) 1, 2, 3 एवं 4

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book