|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. सागरीय तट या उसके ऊपर रहने वाले जन्तुओं को क्या कहते हैं?
(a) एपिफौना (Epifauna)
(b) एपिफ्लोरा (Epiflora)
(c) इनफ्लोरा (Inflora)
(d) इनफौना (Infauna)
12. सागरीय नितल पर स्थित निक्षेपों के अन्तर रहने वाले पौधों को क्या कहा
जाता है?
(a) एपिफौना (Epifauna)
(b) 1941 (Epiflora)
(c) इनफ्लोरा (Inflora)
(d) इनफौना (Infauna)
13. सागरीय नितल पर स्थित निक्षेपों के अन्दर रहने वाले जन्तुओं को क्या जाता
है?
(a) एपिफौना (Epifauna)
(b) एपिफ्लोरा (Epiflora)
(c) इनफ्लोरा (Inflora)
(d) इनफौना (Infauna)
14. सन् 1998 में सागरीय जल का तापमान सामान्य रूप से कितना अधिक हो गया जिस
कारण विश्व स्तर पर प्रवालों का भारी क्षति हुई थी?
(a) 1°C (b) 2°C (c) 5°C
(d) 4°C
15. विश्व स्तर पर मछलियों की सकल पकड़ का कितना प्रतिशत भाग पंखवाली मछलियों
को पकड़ा जाता है?
(a) 10% (b) 30% (c) 90%
(d) 50%
16. सागरीय जल के ऊपरी भाग में रहने वाली मछलियों को कहा जाता है?
(a) क्यूपीयाड (Clupeoid)
(b) गैड्वायड (Gadoid) (c) एम्फिबिया (Amphibia)
(d) रेप्टाइल (Raptile)
17. गहरे सागरीय तली में रहने वाली मछलियों को क्या कहा जाता है?
(a) क्लूपीयाड (Clupeoid)
(b) गैड्वायड (Gadoid)
(c) एम्फिबिया (Amphibia)
(d) रेप्टाइल (Raptile)
18. ग्रैंड बैंक है-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका का केन्द्रीय बैंक
(b) ग्रेट ब्रिटेन का सुरक्षित खाद्य भण्डार
(c) गल्फस्ट्रीम तथा लैब्रोडोर धाराओं का संगम स्थल
(d) इंगलिश चैनल के दोनों तट
19. प्रशान्त महासागरीय मत्स्य क्षेत्र से कुल पकड़ की कितनी प्रतिशत मछलियों
को पकड़ा जाता है -
(a) 53%
(b) 66%
(c) 20%
(c) 20
(d) 30%
20. विश्व स्तर पर मछलियों की कल पकड़ का कितना प्रतिशत भाग अटलाण्टिक
महासागरीय मत्स्य क्षेत्र से पकड़ा जाता है?
(a) 10% (b) 20% (c) 30%
(d) 40%
|
|||||











