|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं,
जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. सागरीय जैविक संसाधनों की सबसे बड़ी विशेषता निम्नलिखित में से क्या है?
(a) नवीकरणीय (b) अनवीकरणीय (c) अपरिवर्तनीय प्रकृति (d) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित कथनों से से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सागर कृषि के अन्तर्गत विभिन्न पादपों एवं जलीय जीवों का सागरीय जल में
पालन किया जाता है।
(b) सागर कृषि में कुछ सागरीय पादपों एवं जीवों को मानव कृत्रिम जलाशयों
(Aquarium) में विकसित करता है।
(c) सागर कृषि के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के बीजों का परिमार्जन एवं
प्रसंस्करण सागरीय जल के अन्दर किया जाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
3. क्षेत्रीय सागर (Terristorial Sea) की आधार रेखा से कितनी दूरी तक सागरीय
विस्तार होता है?
(a) 2 नौटिकल मील
(b) 5 नौटिकल मील
(c)7 नौटिकल मील
(d) 12 नौटिकल मील
4. 'EEZ' का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Economic Extended Zone (b) External Eonomic Zone
(c) Exclusive Economic Zone (d) Empirical External Zone
5. विशिष्ट आर्थिक मण्डल (EEZ) की आधार रेखा से सागरीय विस्तार कितनी दूरी तक
होता है
(a) 800 नौटिकल मील
(b) 600 नौटिकल मील
(c) 439 नौटिकल मील
(d) 200 नौटिकल मील
6. किसी देश की क्षेत्रीय सागर विस्तार के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी
क्रिया अन्य देश द्वारा नहीं किया जा सकता है?
(a) घुसपैठ, राजस्व इत्यादि
(b) युद्ध अभ्यास (द्विपक्षीय)
(c) सहमति से परिवहन
(d) इनमें से सभी
7. प्रकाशित परत की सागरीय गहराई कितनी होती है।
(a) 600-700 मीटर
(b) सतह से 200 मीटर तक
(c) 500-600 मीटर
(d) 600-900 मीटर तक
8. सागरीय चारागाह क्या होता है?
(a) सागर जल के ऊपर विस्तृत क्षेत्र में शैवाल
(b) सागरीय नितल में शैवाल का विस्तृत क्षेत्र
(c) अप्रकाशित बायोम का विस्तृत क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
9. जन्तु प्लैंकटन का आकार सामान्यतया कितना होता है?
(a) 50-100m (b) 100-150m (c) 1mm-5m (d) 200-230m
10. सागरीय तल या उसके ऊपर रहने वाले पौधों को निम्नलिखित में से क्या कहा
जाता है?
(a) एपिफौना (Epifauna)
(b) एपिफ्लोरा (Epiflora)
(c) इनफ्लोरा (Inflora)
(d) इनफौना (Infauna)
|
|||||











