भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. निम्नलिखित में से कौन से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र
हैं? (a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र
21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. किसी पिण्ड का एल्बिडो परावर्तित प्रकाश में देखने पर उसकी चाक्षुष धुती
निर्धारित करता है।
2. बुध का एल्बिडो पृथ्वी के एल्बिडो से बहुत अधिक है। उपर्युक्त कथनों में
से कौन सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1 और न ही 2
23. एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन के मान
और झुकाव के तुल्य है-
(a) यूरेनस के विषय में
(b) नेप्च्यू न के विषय में
(c) शनि के विषय में
(d) मंगल के विषय में
24. पृथ्वी की 'जुड़वाँ बहन' कहे जाने वाले ग्रह का नाम-
(a) बुध (b) मंगल (c) शुक्र
(d) प्लूटो
25. 'ब्लू मून' परिघटना होती है-
(a) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो
(b) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएं हों
(c) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमायें हों
(d) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
26. सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी (लगभग) कितनी है?
(a) 70 x 105 किमी०
(b) 100 x 105 किमी0
(c) 110 x 106 किमी0
(d) 150 x 10 किमी0
27. चन्द्रग्रहण घटित होता है-
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्धचन्द्र के दिन
(d) उपरोक्त a और b दोनों
28. क्षुद्र ग्रहों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
क्षुद्र ग्रह सूर्य की परिक्रमा करने वाले विभिन्न आकारों के चट्टानी मलबे
हैं
II अधिकांश क्षुद्र ग्रह छोटे हैं किन्तु कुछ का व्यास 1000 किमी0 तक बड़ा
है।
III क्षुद्र ग्रहों की कक्षा बृहस्पति और शनि की कक्षाओं के मध्य स्थित है।
कूट-
(a) I, II और III सही है
(b) II और III सही है
(c) I और II सही है
(d) I और III सही है
29. सी ऑफ ट्रॅक्विलिटी स्थित है—
(a) दक्षिण पूर्व अफ्रीका में
(b) रूस के पश्चिमी तट पर
(c) चन्द्रमा पर
(d) चन्द्रमा के पश्चिमी तट पर
30. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है?
(a) बृहस्पति
(b) शुक्र
(c) यूरेनस
(d) वरुण
|