|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित भू-अवतलन का सिद्धान्त किसने
प्रतिपादित किया?
(a) गार्डिनर
(b) डार्विन
(c) मरे
(d) डेली
12. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित हिमानी नियंत्रण सिद्धान्त का
प्रतिपादन किसने किया है?
(a) डाना (b) डेविस (c) डेली (d) जॉली
13. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है?
(a) आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर
(b) आस्ट्रेलिया के उ0पू0 तट पर (c) आस्ट्रेलिया के द0पू0 तट पर (d)
आस्ट्रेलिया के पश्चिम तट पर
[कानपुर 2018, 19]
14. ग्रेट बैरियर रीफ की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः कितनी है?
(a) 600 Km व 200 Km
(b) 1000 Km व 300 Km
(c) 1200 Km व 100 Km
(d) 1900 Km व 160 Km
15. आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर स्थित ग्रेट बैरियर रीफ निम्नलिखित में से
किस प्रवाल भित्ति का उदाहरण है?
(a) वलयाकार प्रवाल भित्ति।
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) तटीय प्रवाल भित्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
16. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित सिद्धान्त और उनके
प्रतिपादकों का कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) हिमानी नियन्त्रण सिद्धान्त—डेली
(b) स्थिर स्थल सिद्धान्त—जॉन मरे
(b) अवतलन सिद्धान्त—डार्विन
(d) अवतलन भित्ति सिद्धान्त-डब्ल्यू0 पी0 जॉन
17. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति निम्नलिखित में से किस एक देश के तट के
निकट पायी जाती है?
(a) आस्ट्रेलिया (b) क्यूबा (c) घाना (d) फिलीपीन्स
18. 'ग्रेट बेरियर रीफ'..............के समीप स्थित है।
(a) द0 अमेरिका (b) यूरोप
(c) घाना (d) आस्ट्रेलिया
19. कोरलरीफ या जीवाश्म पट्टी प्रायः कहाँ पायी जाती है?
(a) 18°C से ऊपर ऊष्ण कटिबन्धीय जलवायु क्षेत्र में
(b) कर्क रेखा व मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रों में
(c) महाद्वीपों एवं द्वीपों के पूर्वी एवं पश्चिमी तटों पर
(d) ठंडे समुद्री तटों पर
20. पोर्टब्लेयर के समीप की प्रसिद्ध प्रवाल भित्ति मृत हो रही है-
(a) अत्यधिक मत्स्यन के कारण
(b) अत्यधिक जहाजरानी के कारण
(c) भूमण्डलीय उष्मन के कारण
(d) लकड़ी के बुरादे के अत्यधिक क्षेपण के कारण
|
|||||











