लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. प्रवाल क्या है?
(a) एक वन काष्ठ (b) एक समुद्री जीव (c) एक जड़ी-बूटी (d) एक स्थलीय जीव
2. प्रवाल भित्ति है?
(a) जीवों द्वारा निर्मित एक समूह
(b) समुद्री जीवों द्वारा निर्मित भित्ति
(c) आस्ट्रेलिया के निकट स्थित एक गर्त
(d) आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर पाया जाने वाला एक घास

3. प्रवाल के निक्षेपण के लिए महत्त्व की दृष्टि से उपयुक्त दशा होती है-
(a) गहरा सागर, अवसाद युक्त जल, कम तापमान
(b) उथला सागर, अवसाद मुक्त जल, सामान्य तापक्रम
(c) उथला सागर, अवसाद युक्त जल, अधिक तापमान
(d) गहरा सागर, अवसाद युक्त जल, सामान्य तापक्रम

4. कौन सा सागर प्रवाल की उत्पत्ति के लिए उपयुक्त है?
(a) उष्ण कटिबंधीय महासागर
(b) शीत कटिबंधीय महासागर
(c) शीतोष्ण कटिबंधीय महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं

5. कौन-सा तापमान प्रवाल जीवों के विकास के लिए उपयुक्त होता है?
(a) 70°F से 80°F
(b) 65°F से 70°F
(c) 50°F से 60°F
(d) 60°F से 80°F

6. प्रवालों के विकास के लिए औसत सागरीय लवणता चाहिए-
(a) 220/00 से 27 0/00
(b) 27°/00 से 32°/00
(c) 329/00 से 370/00
(d) 370/00 से 420/00

7. प्रवाल भित्तियाँ मुख्य रूप से पायी जाती हैं-
(a) 30°N से 30°S अक्षांशों के मध्य
(b) 20°N से 20°S अक्षांशों के मध्य
(c) 15°N से 30°N तथा 15°S से 30°S अक्षांशों के मध्य
(d) 20°N से 35°S तथा 20°S से 35°S अक्षांशों के मध्य
8. जो प्रवाल भित्ति समुद्री तट से कुछ दूर हटकर बनी होती है, कहलाती है-
(a) वलयाकार प्रवाल भित्ति
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) तटीय प्रवाल भित्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

9. किस प्रवाल भित्ती का आकार घोड़े के नाल या मुद्रिका के समान होता है?
(a) तटीय प्रवाल भित्ति
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) एटॉल
(d) इनमें से सभी

10. तटीय प्रवाल भित्ति एवं स्थल खण्ड के बीच विकसित होने वाले लैगून को क्या कहा जाता है?
(a) एटाल (b) कयाल (c) कारवाँ (d) वोट चैनल

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book