लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


21. प्रवाल द्वारा निर्मित 'ग्रेट बैरियर रीफ' किस तट के समीप स्थित है?
(a) न्यूजीलैण्ड (b) फिनलैण्ड (c) आयरलैण्ड (d) क्वींसलैण्ड

22. विश्व स्तर पर सर्वाधिक प्रवाल विरंजन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1970 (b) 1980 (c) 1998 (d) 1989

23. प्रवाल विरंजन का प्रमुख कारण क्या है?
(a) स्वच्छ महासागरीय जल
(b) सागरीय लवणता में वृद्धि
(c) भूमण्डलीय उष्मन (Global Warming)
(d) इनमें से कोई नहीं

24. प्रवाल के उचित विकास के लिए महासागरीय जल की अनुकूलित गहराई कितनी होती है?
(a) 200 से 250 फीट
(b) 250 से 310 फीट
(c) 50 से 100 फीट
(d) 300 से 400 फीट

25. प्रवाल भित्ति के निर्माण में सर्वाधिक मात्रा किसकी होती है।
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) कैल्शियम कार्बोनेट
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) मैग्नेशियम सल्फेट

26. एटॉल सर्वाधिक संख्या में स्थित है :
(a) हिन्द महासागर में
(b) अन्ध महासागर में
(c) आर्कटिक महासागर में
(d) प्रशांत महासागर में [कानपुर 2018]

27. विरंजन सम्बन्धित हैं :
(a) मत्स्यन से (b) प्रवालों से (c) धाराओं से (d) खनिजों से
कानपुर 2019]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book