लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


31. निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है-
(a) ब्राजील धारा
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) क्यूरोशियो धारा
(d) हम्बोल्ट धारा

32. निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है-

(a) ब्राजील धारा– दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(b) हम्बोल्ट धारा—उत्तरी प्रशान्त महासागर
(c) गल्फस्ट्रीम धारा– उत्तरी अटलांटिकमहासागर
(d) अगुलहास धारा- हिन्द महासागर

33. हिन्द महासागर में सागर धाराओं के नियमित दिशा में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक उत्तरदायी है-
(a) हिन्द महासागर एक अर्द्ध महासागर है।
(b) हिन्द महासागर में मानसूनी प्रवाह पाया जाता है।
(c) हिन्द महासागर एक स्थल परिबद्ध महासागर है।
(d) हिन्द महासागर के लवणता में अपेक्षाकृत अधिक विभिन्नता पायी जाती है।
34. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

(i) महासागर धाराएँ से महासागर में जल का मंद भू-पृष्ठ संचलन होती है।
(ii) महासागर धाराएँ पृथ्वी का ताप संतुलन बनाये रखने में सहायक होती है।
(iii) महासागर धाराएँ मुख्यतः सनातन पवनों द्वारा चलायमान होती है।
(iv) महासागर धाराएँ महासागर संरूपण द्वारा प्रभावित होती है।

इनमें से कौन-कौन से वक्तव्य सही हैं-
(a) (i) और (i)
(b) (ii), (iii) और (iv)
(c) (i), (iii) और (iv)
(d) (i), (ii), (iii) और (iv)

35. निम्नलिखित में से कौन सी गर्म जलधारा है-

(a) हम्बोल्ट जलधारा
(b) कैलिफोर्निया जलधारा
(c) क्यूओरशियो जलधारा
(d) इनमें से कोई नहीं

36. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है-
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं

37. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है?
(a) क्यूराइल जलधारा- हिन्द महासागर
(b) केनारी जलधारा - प्रशान्त महासागर
(c) ब्राजील जलधारा— उत्तरी प्रशान्त महासागर
(d) क्यूरोशियो जलधारा– उत्तरी प्रशान्त महासागर

38. प्रगामी तरंग सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है?
(a) महासागरीय तरंग
(b) चक्रवात
(c) ज्वार-भाटा
(d) उपसागरीय भूकम्प

39. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) जी0वी0 रयरी
(b) विलियम वेवेल
(c) लाप्लास
(d) डेविस

40. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति में निम्नलिखित में से किसका प्रभाव अधिक होता है? (a) सूर्य
(b) पृथ्वी
(c) चन्द्रमा
(d) इनमें से किसी का नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book