|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
41. महासागरों में उठने वाले ज्वार-भाटा का कारण है-
(a) चन्द्रमा का प्रभाव
(b) सशक्त पवनें
(c) आसमान का तापमान
(d) इनमें से कोई नहीं
42. दैनिक ज्वार-भाटा के मध्य समयान्तर होता है-
(a) 12 घण्टे 16 मिनट
(b) 12 घण्टे 26 मिनट
(c) 24 घण्टे 52 मिनट
(d) 24 घण्टे 26 मिनट
43. अर्द्ध दैनिक ज्वार-भाटा प्रायः कितने समय बाद आता है?
(a) 12 घण्टे 16 मिनट
(b) 12 घण्टे 26 मिनट
(c) 24 घण्टे 52 मिनट
(d) 24 घण्टे 26 मिनट
44. जब सूर्य एवं चन्द्रमा पृथ्वी के निकटतम पहुँचकर सीधी अवस्था प्राप्त
करते हैं तो ऐसी अवस्था में आने वाले ज्वार को क्या कहा जाता है?
(a) बृहत् ज्वार
(b) सर्वोच्च ज्वार
(c) विषुवत रेखीय ज्वार
(d) पेरीजियन ज्वार
45. ज्वारों की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी कारक है-
(a) पृथ्वी, चन्द्रमा एवं सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
(b) पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल तथा चन्द्रमा एवं सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
(c) पृथ्वी, चन्द्रमा एवं सूर्य का अपकेन्द्रीय बल
(d) पृथ्वी एवं चन्द्रमा का अपकेन्द्रीय बल तथा सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
46. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) किसी भी स्थान पर दो ज्वारों के बीच 12 घण्टे 26 मिनट का अन्तराल होता
है।
(b) लघु ज्वार में सामान्य ज्वार से 20% नीचा ज्वार आता है।
(c) जब सूर्य, पृथ्वी एवं चन्द्रमा एक सीध में होते हैं तो वृहत् ज्वार आता
है।
(d) उपर्युक्त सभी।
47. विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है?
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) खम्भात की खाड़ी
(c) फंडी की खाड़ी
(d) उत्तरी सागर
48. ज्वारभाटा की उत्पत्ति के स्थैतिक तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने
किया ?
(a) डब्ल्यू. व्हेवेल (b) टी. गेरीसन (c) आर.ए. हेरिस (d) ए. स्थेल
[कानपुर 2018]
49. निम्नांकित में से कौन ठंडी धारा नहीं है ? (a) लेब्राडोर धारा (b)
केनारी (c) गल्फ स्ट्रीम (d) बेन्जुला धारा
कानपुर 2018]
50. निम्नलिखित में से कौन गर्म महासागर धारा है ?
(a) लेब्राडोर धारा
(b) केनारीज धारा (c) पश्चिमी आस्ट्रेलियन धारा
(d) उत्तरी अटलांटिक धारा [कानपुर 2018]
51. सन्तुलन सिद्धान्त प्रतिपादित किया है :
(a) डार्विन ने (b) न्यूटन ने (c) हैरिस ने (d) मरे ने
कानपुर 2019]
52. महासागरीय ज्वार का मुख्य कारण है : (a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) तापमान (c) लवणता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
कानपुर 2019]
|
|||||











