|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. निम्नलिखित में से किस महासागरीय जलधारा का संबंध एलनिनो से है-
(a) हम्बोल्ट धारा
(b) लेब्राडोर धारा
(c) क्यूरोशियो धारा
(d) बेगुल (धारा)
22. किस द्वीप के द्वारा अगुलहास जलधारा दो भागों में विभक्त हो जाती है-
(a) जावा
(b) क्यूबा
(c) आइसलैण्ड
(d) मेडागास्कर
[कानपुर 2019]
23. लेब्राडोर की ठंडी धारा और गल्फस्ट्रीम की गर्म धारा कहाँ एक-दूसरे से
मिलती है-
(a) उत्तरी अमेरिका के उत्तरी-पूर्वी तट पर
(b) उत्तरी अमेरिका दक्षिणी-पश्चिमी तट पर
(c) अफ्रीकन के दक्षिणी-पश्चिमी तट पर
(d) यूरोप के उत्तरी पश्चिमी तट पर
24. निम्नलिखित में से कौन एक ठंडी जलधारा है-
(a) क्यूरोशियो
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) रेनेल
(d) लेब्राडोर
25. निम्नलिखित में से कौन एक ठंडी जलधारा है-
(a) बेंगुला
(b) क्यूरोशियो
(c) गल्फस्ट्रीम
(d) पेरू
कानपुर 2018]
26. निम्नलिखित में से कौन एक गर्म जलधारा है-
(a) पिरुवियन धारा
(b) केनारी धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) ब्राजील धारा
27. निम्नलिखित में से कौन एक ठंडी जलधारा नहीं है-
(a) फाकलैण्ड धारा
(b) पं0 आस्ट्रेलिया धारा
(c) कैलिफोर्निया धारा
(d) अगुलहास धारा
28. सामान्यतया न्यूफाउण्डलैण्ड के समीप सम्पर्कीय कुहरा (Advection Fog)
छाया रहता है। इसका कारण है-
(a) सागरीय तथा स्थलीय भाग की उपस्थिति के कारण तापीय भिन्नता की स्थिति
(b) गर्म उत्तरी अटलांटिक प्रवाह एवं लीब्राडोर की ठंडी धारा का सम्मिलन
(c) तापीय प्रतिलोमन की स्थिति
(d) इनमें से कोई नहीं
29. अफ्रीका के दक्षिणी-पश्चिमी तट पर बहने वाली जलधारा है-
(a) बेंगुएला जलधारा
(b) हम्बोल्ट जलधारा
(c) कनारी जलधारा
(d) मोजाम्बिक जलधारा
30. कौन सी धारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के
निर्माण में योगदान नहीं देती है-
(a) बेंगुएला
(b) ब्राजील (c) केनारी
(d) पश्चिमी पवन प्रवाह
|
|||||











