|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. निम्न में से कौन-सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है?
(a) फ्लोरिडा धारा (b) केनारी धारा (c) हम्बोल्ट धारा (d) क्यूराइल धारा
12. गल्फस्ट्रीम धारा की उत्पत्ति होती है-
(a) बिस्के की खाड़ी में
(b) मैक्सिको की खाड़ी में
(c) हड़सन की खाड़ी में
(d) इनमें से कोई नहीं
13. एल-निनो जलधारा कहाँ प्रकट होती है?
(a) ब्राजील के तट पर
(b) पेरू के तट पर
(c) अलास्का के तट पर।
(d) पं0 आस्ट्रेलिया के तट पर
14. हम्बोल्ट जलधारा किस तट के पास बहती है?
(a) एशिया के पूर्वी तट।
(b) द0 अमेरिका के पश्चिमी तट
(c) अफ्रीका के पश्चिम तट
(d) अफ्रीका के पूर्वी तट
15. उत्तरी अमेरिका के न्यूफाउण्डलैण्ड के पास का समुद्री भाग प्रायः कुहरे
से घिरा रहता है। इसका कारण है-
(a) इसके निकट से गल्फस्ट्रीम नामक गर्म समुद्री धारा बहती है।
(b) इसके निकट से लेब्रोडोर नामक ठंडी समुद्री धारा बहती है।
(c) इसके निकट गल्फस्ट्रीम नामक गर्म तथा लेब्रोडोर नामक ठंडी धारा का मेल
होता है।
(d) उपर्युक्त से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में कौन जलधारा अटलांटिक महासागर में नहीं प्रवाहित होती है?
(a) रेनेल धारा
(b) सुशिमा धारा
(c) इरमिंजर धारा
(d) बेंगुला धारा
17. महासागर की जलधाराओं का एक असर यह होता है कि वे-
(a) जल को साफ रखती है
(b) जल को समान रूप में बाँटती है
(c) जल को स्थिर रखती है
(d) मछलियों को बहा ले जाती है
18. निम्नलिखित में से कौन-सी तीन गर्म समुद्री जलधाराएँ हैं?
(a) गल्फस्ट्रीम, क्यूराइल, क्यूरोशिया (b) क्योइयो, क्यूराइल, कैलिफोर्निया
(c) क्यूराइल गल्फस्ट्रीम, मोजाम्बिक (d) गल्फस्ट्रीम, मोजाम्बिक, ब्राजील
19. स्कैण्डिनेविया के देश उच्च अक्षांशों में स्थित हैं। समान अक्षांश में
स्थित देशों के भू-भाग जाड़े में बर्फ से जम जाते हैं, परन्तु नार्वे के तट
पर स्थित बन्दरगाह नहीं जमते। इसका कारण है-
(a) अनेक छोटी नदियाँ समुद्र में गिरती हैं
(b) वहाँ ज्वालामुखी की एक श्रृंखला है।
(c) उत्तरी अन्ध महासागरीय गर्म जलधारा इस तट के पास से बहती है
(d) पछुआ हवाएँ (Wasterlines) दक्षिण-पश्चिम से बहती है
20. निम्नलिखित में से कौन-सी जलधारा अटलांटिक महासागर से सम्बंधित नहीं है-
(a) रेनेल धारा
(b) इरमिंजर धारा
(c) कनारी धारा
(d) कैलिफोर्निया धारा
|
|||||











