लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है-
(a) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(b) लेव्रोडोर जलधारा
(c) बेंगुएला जलधारा
(d) क्यूराइल

2. निम्नलिखित में कौन-सी महासागरीय जलधारा यूरोप का गर्म कम्बल के नाम से लोकप्रिय है?
(a) बेंगुएला जलधारा
(b) केनारी जलधारा
(c) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(d) नार्वे की जलधारा

3. निम्न में से कौन गर्म जलधारा है?
(a) कैलिफोर्निया धारा
(b) ब्राजील की धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) लेब्रोडोर धारा

4. निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है?
(a) पूर्वी आस्ट्रेलियाई धारा
(b) पश्चिमी आस्ट्रेलियाई धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) पीरू धारा

5. निम्नलिखित में किस जलधारा को 'क्रिसमस के बच्चे की धारा' कहते हैं?
(a) पेरू जलधारा
(b) कैलिफोर्निया जलधारा
(c) अलनिनो जलधारा
(d) गल्फस्ट्रीम जलधारा

6. गहरा नीला रंग होने के कारण किस जलधारा को जापानी लोग 'जापान की काली धारा (Black Stream of Japan) कहते हैं?
(a) क्यूरोशिया जलधारा
(b) ओयाशियो जलधारा
(c) क्यूराइल जलधारा
(d) सुशीमा जलधारा

7. निम्नलिखित में से किस जलधारा को 'हम्बोल्टक की जलधारा' के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पेरू की धारा
(b) ब्राजील की धारा
(c) फॉकलैण्ड की धारा
(d) एल-निनो धारा

8. महासागर में जलधाराओं के बनने का कारण है-
(a) वायुदाब एवं हवाएँ
(b) पृथ्वी का परिभ्रमण एवं गुरुत्वाकार्षण
(c) भूमध्यरेखीय एवं ध्रुवीय प्रदेशों का असमान तापमान
(d) उपर्युक्त सभी

9. समुद्र की गर्म जलधाराएँ किस ओर जाती है?
(a) ध्रुवों की ओर
(b) भूमध्य रेखा की ओर
(c) उष्ण कटिबन्ध की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से किस सागर के चारों ओर समुद्री जलधारा प्रवाहित होती है?
(a) चीन सागर
(b) जापान सागर
(c) सारगैसो सागर
(d) मारमारा सागर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book