|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. लवणता के अवरोही क्रम में निम्नलिखित सागरों का सही क्रम है-
(a) लाल सागर, काला सागर, आर्कटिक सागर
(b) लाल सागर, आर्काटिक सागर, काला सागर
(c) काला सागर, लाल सागर, आर्काटिक सागर
(d) काला सागर, आर्कटिक सागर, लाल सागर
12. सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वला लवण है-
(a) कैल्शियम क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्शियम सल्फेट
(d) मैग्नेशियम सल्फेट
13. महासागरीय जल में लवणता की सर्वाधिक मात्रा किन अक्षांशों के मध्य पायी
जाती है?
(a) 0 से 10 अक्षांश के मध्य
(b) 10 से 20 अक्षांश के मध्य (c) 20 से 40 अक्षांश के मध्य
(d) 40 से 60 अक्षांश के मध्य
14. समुद्री जल की औसत लवणता है—
(a) 20% (b) 25% (c) 30%
(d) 35%
15. महासागरीय जल की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है-
(a) 0 अक्षांश.के निकट
(b) 25 अक्षांश के निकट
(c) 35 अक्षांश के निकट
(d) 45 अक्षांश के निकट
16. सामान्यतः महासागरीय जल की लवणता गहराई में वृद्धि के साथ-साथ-
(a) बढ़ता है (b) घटता है (c) समान रहता है (d) धीरे-धीरे बढ़ता है
17. सागरीय लवणता बढ़ने पर जल के क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है (c) स्थिर रहता है
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
18. सागरीय लवणता बढ़ने पर जल के हिमांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) स्थिर रहता है
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता
19. नियम समानुपात का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) डेविस (b) पेंक
(c) विलियम डिमाटर
(d) इनमें से कोई नहीं
20. सागरीय लवणता का पता लगाने के लिए कौन-सा यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(a) सेलिनोमीटर (b) हाइड्रोमीटर (c) हाइग्रोमीटर (d) इनमें से कोई नहीं
|
|||||











