|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. किसी नमक आयन के जल के घोल के रूप में रहने के समय की अवधि को क्या कहा
जाता है?
(a) धारणीय समय
(b) विस्थापन समय
(c) आयनीकरण समय
(d) निवास समय
22. महासागरीय जल में थर्मेक्लाइन (Thermocline) परत की गहराई कितनी होती है?
(a) 300-1000 मीटर
(b) 200-800 मीटर
(c) 1500-1800 मीटर
(d) 2000-2600 मीटर
23. महासागरीय जल में लवणता घटती है, जब :
(a) वाष्पीकरण अधिक होता है
(b) हवा का वेग अधिक होता है
(c) भारी वर्षा होती है
(d) आर्द्रता अधिक होती है। [कानपुर 2018]
24. निम्नलिखित में से क्या समुद्री जल में बहुतायत से पाया जाता है ?
(a) सोडियम सल्फेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम क्लोराइड
(d) पोटेशियम क्लोराइड कानपुर 2018]
25. अधिकतम लवणता मिलती है :
(a) जापान सागर में (b) चीन सागर में (c) आर्कटिक सागर में (d) लाल सागर में
[कानपुर 2019]
26. न्यूनतम लवणता मिलती है :
(a) फारस की खाड़ी में
(b) कैरेबियन सागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) आर्कटिक सागर में [कानपुर 2019]
|
|||||











