|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं,
जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. सागरीय जल के तापमान का सर्वाधिक स्रोत है-
(a) सूर्य
(b) रेडियोसक्रिय पदार्थ
(c) मैग्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
2. महासागरों की ऊपरी सतह पर प्राप्त होने वाली सूर्याताप की मात्रा पर
निम्नलिखित में किसका योगदान रहता है-
(a) सूर्य की किरणों का सापेक्ष तिरछापन
(b) दिन की अवधि
(c) वायुमण्डल का स्वभाव
(d) उपरोक्त सभी
3. 24 घंटे के अन्दर उच्चतम एवं न्यूनतम तापमान का अन्तर ही कहलाता है-
(a) दैनिक तापान्तर
(b) वार्षिक तापान्तर
(c) दैनिक तथा वार्षिक तापान्तर दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. सागरीय जल का उच्चतम वार्षिक तापमान तथा न्यूनतम वार्षिक तापमान क्रमशः
किस महीने में अंकित किया जाता है :
(a) अगस्त व फरवरी
(b) अगस्त व जनवरी
(c) जनवरी व फरवरी
(d) जून व अगस्त
5. महासागरीय सतह के जल का उच्चतम दैनिक तापमान तथा न्यूनतम दैनिक तापमान
क्रमशः किस समय अंकित किया जाता है?
(a) 2 बजे सायंकाल व 5 बजे प्रातः
(b) 4 बजे सायंकाल व 4 बजे प्रातः
(c) 3 बजे सायंकाल व 3 बजे प्रातः
(d) इनमें से कोई नहीं
6. भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर सतही जल का तापक्रम घटता जाता है
क्योंकि-
(a) सूर्य की किरणें ध्रुवों की ओर तिरछी होती जाती है।
(b) सूर्य की किरणें ध्रुवों की ओर सीधी पड़ती है।
(c) सूर्य की किरणें ध्रुवों की ओर नजदीक होती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
7. महासागरों का आकार निम्नलिखित में से कौन-सा आकार का होता है-
(a) त्रिकोणीय
(b) त्रिविमीय
(c) चतुष्फलक
(d) इनमें से कोई नहीं
8. सूर्य की किरणें सागरीय भाग में कितने गहराई तक प्रविष्ट हो पाती हैं-
(a) 100 मी0 (b) 200 मी0 (c) 300 मी0 (d) 400 मी0
9. निम्न अक्षांशों में स्थित सागरों का तापक्रम उच्च अक्षांशों में स्थित
सागरों की अपेक्षा होता है-
(a) अधिक (b) कम
(c) बराबर (d) इनमें से कोई नहीं
10. 5 कैदम की गहराई (30 फीट) पर दैनिक तापान्तर तथा 100 कैदम (600 फीट) पर
वार्षिक तापान्तर निम्नांकित में से होता है?
(a) अधिकतम
(b) न्यूनतम (c) तापान्तर नहीं पाये जाते
(d) बराबर होता है।
|
|||||











