|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. निम्नलिखित में से किन सागरों में अधिक गहराई पर भी अपेक्षाकृत अधिक
तापमान पाया जाता है?
(a) सारगैसो सागर
(b) लाल सागर
(c) भूमध्य सागर
(d) उपरोक्त सभी में
12. ऊपरी परत (सागरीय तल से 500 मीटर की गहराई तक) का औसत तापमान होता है-
(a) 20°c - 25°c (b)25°c - 30°c (c) 30°c - 35°c (d) 35°c - 40°c
13. निचली परत (सागरीय तल से 1000 मीटर की गहराई तक) होती है-
(a) ठंडी तथा भारी
(b) सर्वाधिक गर्म तथा हल्की
(c) कम ठंडी तथा भारी
(d) कम गर्म तथा हल्की
14. महासागरीय जल की ऊपरी एवं निचली परतों का अलगाव एक ऐसी संक्रमण परत
(transitional layer) से होता है जिसमें गहराई के साथ तापमान में तेजी से
परिवर्तन होता है। इस परत को क्या कहते हैं-
(a) ऊपरी परत (b) निचली परत
(c) थर्मोक्लाइन परत (d) इनमें से कोई नहीं
15. थर्मोक्लाइन परत का विस्तार निम्नलिखित में से होता है-
(a) 300 से 1000 मीटर की गहराई तक (b) 500 से 1000 मीटर की गहराई तक
(c) 1000 से 1500 मीटर की गहराई तक (d) इनमें से कोई नहीं
16. महासागरीय सतह का औसत तापक्रम निम्नलिखित में से होता है-
(a) 17 सेंटीग्रेड (b)20 सेंटीग्रेड (c) 10° सेंटीग्रेड (d) 15° सेंटीग्रेड।
17. सागर का आकार जितना बड़ा होता जाता है, वार्षिक तापान्तर उतना ही-
(a) बढ़ता जाता है
(b) घटता जाता है,
(c) न बढ़ता है न घटता है,
(d) इनमें से कोई नहीं।
18. सामान्य रूप में औसत वार्षिक तापान्तर निम्नलिखित में से होता है-
(a) 5°F (b)7°F
(c) 10°F (d)15°F
19. महासागरीय जल के तापमान के वितरण को निम्नलिखित में से कौन-से कारक
प्रभावित करते हैं-
(a) अक्षांश
(b) जल एवं स्थल के वितरण में असमानता
(c) महासागरीय धारायें
(d) उपरोक्त सभी
20. उष्ण कटिबंध में किस पवन के प्रभाव के कारण महासागरों के पश्चिमी भाग
पूर्वी भाग की अपेक्षा अधिक गर्म रहते हैं?
(a) व्यापारिक पवन (b) ध्रुवीय पवन (c) मानसूनी पवन (d) इनमें से कोई नहीं
|
|||||











