लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


50. निम्नलिखित में से कौन-सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए जिम्मेदार हैं ?
(a) कपासी
(b) कपासी-वर्षा
(c) वर्षा-स्तरी
(d) पक्षाभ-स्तरी
[कानपुर 2018]

51. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा तथा ग्रीष्मकाल शुष्क रहता है ?
(a) विषुवत् रेखीय (b) टुण्ड्रा (c) मानसूनी (d) भूमध्यसागरीय
कानपुर 2018]

52. जाड़े की वर्षा विशेषता है :
(a) भूमध्यरेखीय प्रदेश की
(b) मानसून प्रदेश की
(c) मरुस्थली प्रदेश की
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश की [कानपुर 2018]
53. वायुमण्डल की सापेक्षित आर्द्रता को किस इकाई में व्यक्त किया जाता है ? (a) ग्राम प्रति घन मीटर
(b) ग्राम प्रति किलोग्राम
(c) प्रतिशतांश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (कानपुर 2018]
54. वृष्टि पोषित और वृष्टि छाया क्षेत्र की विशेषता है :
(a) चक्रवाती वर्षा की
(b) संवाहनिक वर्षा की (c) पर्वतीय वर्षा की
(d) तापीय वर्षा की [कानपुर 2018]
55. आम्र वर्षा होती है : (a) असम-बंगाल में
(b) दक्षिणी भारत में (c) उत्तरी-पश्चिमी भारत में
(d) उत्तरी भारत में [कानपुर 2018]
56. 200 से.मी. औसत वार्षिक वर्षा, 20° से औसत वार्षिक तापमान व सदाबहार वन किस जलवायु प्रदेश की मुख्य विशेषताएं हैं ?
(a) मानसून
(b) भूमध्यसागरीय
(c) भूमध्यरेखीय
(d) उष्ण मरुस्थलीय कानपुर 2019
57. डॉ. बी. कोपेन किस देश के निवासी थे ?
(b) सं. रा. अमेरिका (c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
[कानपुर 2019]
58. पर्वत का ढाल जो अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है :
(a) पवनविमुखी ढाल
(b) गर्म ढाल
(c) वृष्टि ढाल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[कानपुर 2019]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book