|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
40. वाष्पदाब के बढ़ने से विशिष्ट आर्द्रता(a) घटती है
(b) बढ़ती है (c) स्थिर रहती है
(d) पहले बढ़ती है, फिर घटती है
41. 'भूगोलवेत्ता की घड़ी' किसका दूसरा नाम है?
(a) सापेक्षिक आर्द्रता (b) निरपेक्ष आर्द्रता (c) विशिष्ट आर्द्रता (d)
इनमें से कोई नहीं
42. 'सामान्य ताप पतन दर' कितना होता है?
(a) 6.5°c प्रति 1000 मीटर
(b) 10°c प्रति 1000 मीटर
(c) 2°c प्रति 1000 मीटर
(d) 20°c प्रति 1000 मीटर
43. किस वायुमण्डलीय परत में बादलों का सर्वथा अभाव होता है?
(a) क्षोभमण्डल (b) समताप मण्डल (c) आयनमण्डल (d) उपरोक्त सभी
44. 'बैरोमीटर' के आविष्कारक थे-
(a) टोरिसेली (b) मैकमिलन (c) गैलिलियो (d) जी0 मार्कोनी
45. 'सर्वोच्च वर्षा रेखा' किसे कहते हैं?
(a) जिस सीमा के बाद वर्षा में ऊंचाई के साथ बढ़ोत्तरी हो
(b) जिस सीमा के बाद वर्षा में ऊँचाई के साथ कमी हो
(c) जिस सीमा के बाद वर्षा में तीव्र बढ़ोत्तरी के साथ क्रमशः कमी हो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
46. भूमध्यरेखीय भाग में सर्वोच्च वर्षा रेखा है-
(a) लगभग 7,200 मी0
(b) 10,000 मी0 (c) लगभग 300 मी0
(d) लगभग 500 मी0
47. हिमालय के लिए सर्वोच्च वर्षा रेखा है-
(a) लगभग 1000 मी०
(b) लगभग 1500 मी0
(c) लगभग 2500 मील
(d) लगभग 4,000 मी०
48. ऊर्ध्वापतन प्रक्रिया है-
(a) ठोस से द्रव में बदलना
(b) द्रव से गैस में बदलना
(c) ठोस से सीधे गैस में बदलना (d) गैस से द्रव में बदलना
49. तुषार बिन्दु का मान होता है-
(a) सदैव 0°C से ऊपर
(b) सदैव 0° से कम (c) सदैव 0.c
(d) कोई निश्चित नहीं
|
|||||











