|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
31. किसी निश्चित तापमान पर वायु में निश्चित आयतन पर अधिकतम नमी धारण करने
की क्षमता को कहते हैं-
(a) आर्द्रता सामर्थ्य (b) विशिष्ट सामर्थ्य (c) गुप्त उष्मा (d) सापेक्षिक
सामर्थ्य 32. वायु के निश्चित आयतन पर उसमें उपस्थित कुल नमी की मात्रा को
क्या कहते हैं-
(a) सापेक्षिक आर्द्रता (b) निरपेक्ष आर्द्रता (c) विशिष्ट आर्द्रता (d)
इनमें से कोई नहीं
33. भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर निरपेक्ष आर्द्रता की मात्रा-
(a) बढ़ती जाती है
(b) घटती जाती है
(c) स्थिर रहती है
(d) पहले घटती है फिर बढ़ती है।
34. किसी निश्चित तापमान पर निश्चित आयतन वाली हवा की आर्द्रता क्षमता तथा
उसमें मौजूद आर्द्रता की वास्तविक मात्रा के अनुपात को कहते है-
(a) सापेक्षिक आर्द्रता (b) निरपेक्ष आर्द्रता (c) विशिष्ट आर्द्रता (d)
इनमें से कोई नहीं
35. सापेक्षिक आर्द्रता के ऊँचे प्रतिशत मात्रा से क्या प्रदर्शित है?
(a) शुष्क मौसम
(b) वर्षा की संभावना
(c) ओला पड़ने की संभावना
(d) उपरोक्त सभी
36. वायुमण्डल का तापमान बढ़ने पर सापेक्षिक आर्द्रता-
(a) बढ़ जाती है
(b) कम हो जाती है
(c) स्थिर रहती है
(d) पहले कम होती है फिर बढ़ती है
37. वायुमण्डल का तापमान बढ़ने पर निरपेक्ष आर्द्रता-
(a) बढ़ जाती है (b) कम हो जाती है (c) स्थिर रहती है (d) इनमें से कोई नहीं
38. सापेक्षिक आर्द्रता की कम प्रतिशत मात्रा से क्या प्रदर्शित होता है?
(a) शुष्क मौसम
(b) वर्षा की संभावना
(c) तेज आँधी-तूफान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
39. तापमान के बढ़ने पर विशिष्ट आर्द्रता-
(a) घट जाती है।
(b) बढ़ जाती है
(c) स्थिर रहती है
(d) पहले बढ़ती है, फिर घटती है।
|
|||||











