|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है?
(a) पर्वतीय वर्षा (b) चक्रवातीय वर्षा (c) संवहनीय वर्षा (d) इनमें से कोई
नहीं
22. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है-
(a) रियूनियन द्वीप (b)अमेजन घाटी (c) मासिनराम (d) चेरापूंजी
23. विश्व का सर्वाधिक शुष्क स्थल है-
(a) पेटागोनिया (b) सहारा (c) अटाकामा (d) थार
24. कृत्रिम वर्षा में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम थायोसल्फेट (c) सिल्वर आयोडाइड
(d) सोडियम हाइड्राक्साइड
25. रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते?
(a) हवा की द्रुतगति (b) कम दबाव (c) कम तापमान (d) कम आर्द्रता
26. विश्व में वार्षिक वर्षा का औसत कितना है?
(a) 70 सेमी0 (b)100 सेमी0 (c) 130 सेमी0 (d)160 सेमी0
27. वायुमण्डल के संघटन में जलवाष्य का योगदान होता है-
(a) 2% (b)6% (c) 10% (d)15%
28. वायुमण्डल के निचले 2000 मीटर तक वाले भाग में कुछ जलवाष्प का कितना भाग
उपस्थित रहता है?
(a) 25% (b) 50% (c) 75% (d) 80%
29. सर्वाधिक वाष्पीकरण महाद्वीपों पर होता है-
(a) 10°N से 10°S अक्षांशों के मध्य (b) 5°N से 25°S अक्षांशों के मध्य
(c) 20°N से 5°S अक्षांशों के मध्य - (d) 0°N से 60°S अक्षांशों के मध्य
30. महासागरों पर सर्वाधिक वाष्पीकरण होता है-
(a) 10° से 30° उत्तरी अक्षांशों के मध्य।
(b) दोनों गोलाद्धों में 60-70° अक्षांशों के मध्य
(c) दोनों गोलार्डों में 50-60° अक्षांशों के मध्य
(d) दोनों गोलाद्धों में 10°-20° अक्षांशों के मध्य
|
|||||











