|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. रेगिस्तानों में बादल बरसते नहीं हैं-
(a) उच्च वायु वेग के कारण
(b) निम्न ताप के कारण
(c) निम्न वायु वेग के कारण
(d) निम्न आर्द्रता के कारण
12. किसी स्थान विशेष की वर्षा निर्भर करती है-
(a) पर्वतों की दिशा पर
(b) समुद्र तल के वाष्पीकरण पर
(c) ग्रीष्म की कठोरता पर
(d) इनमें से कोई नहीं
13. भूमध्यरेखीय प्रदेश में किस प्रकार की होती है?
(a) पर्वतीय वर्षा
(b) चक्रवातीय वर्षा
(c) संवहनीय वर्षा
(d) मानसूनी वर्षा
14. शीतोष्ण कटिबन्ध क्षेत्रों में सामान्यतया किस प्रकार की वर्षा होती है?
(a) संवहनीय वर्षा
(b) चक्रवातीय वर्षा
(c) पर्वतीय वर्षा
(d) मानसूनी वर्षा
15. पवन विमुखी ढालों की अपेक्षा पवनाभिमुख ढालों पर दृष्टि अधिक होती है, यह
किस वर्षा की विशेषता होती है?
(a) चक्रवातीय (b) प्रतिचक्रवातीय (c) संवहनीय (d) पर्वतीय
16. भारत में किस प्रकार की वर्षा से अधिक वर्षा हमें प्राप्त होती है?
[कानपुर 2018]
(a) संवहनीय वर्षा (b) पर्वतीय वर्षा (c) चक्रवातीय वर्षा (d) मानसूनी वर्षा
17. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में साल भर वर्षा होती है?
(a) टुण्ड्रा (b) मानसूनी (c) भूमध्यसागरीय (d) भूमध्यरेखीय
18. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में जाड़े की ऋतु में ही वर्षा होती है?
(a) टुण्ड्रा (b) मानसूनी (c) भूमध्यसागरीय (d) भूमध्यरेखीय
19. वृष्टि छाया प्रदेश किसे कहते हैं?
(a) पर्वतों के पवनामुख ढाल को (b) पर्वतों के पवनविमुखी ढाल को (c) पर्वतों
के गिरिपाद को (d) वर्षा विहीन क्षेत्र को
20. समान वर्षा की मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहा जाता
है?
(a) आइसोबाथ (b) आइसोहाइट (c) आइसोराइम (d) आइसोनेफ
|
|||||











