लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. निम्न में से किस मेघ को 'मोती की माता' कहा जाता है?
(a) पक्षाम मेध (b) कपासी मेघ (c) स्तरी मेघ (d) वर्षा स्तरी मेघ

2. निम्नलिखित में से कौन सा मेघ अत्यधिक वर्षा के लिए प्रख्यात है?
(a) कपासी (b) कपासी वर्षा (c) वर्षा स्तरी (d) पक्षाभ स्तरी

3. 'ओक्टास' मापनी का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके मापनी के लिए किया जाता है?
(a) वायुमण्डलीय आर्द्रता
(b) ओस जमाव का स्तर
(c) मेघाच्छादन की मात्रा
(d) सौर प्रकाश की मात्रा

4. 'नेफोमीटर' से किसका मापन किया जाता है?
(a) वर्षा की मात्रा
(b) बादलों की दिशा एवं गति
(c) सागरीय लवणता
(d) उपरोक्त सभी कानपुर 2018]

5. कौनसा मेघ वायुमण्डल में सर्वाधिक ऊंचाई पर निर्मित होता है?
(a) पक्षाभ मेघ (b) स्तरी मेघ (c) कपासी मध्य मेघ (d) वर्षा स्तरी मेघ

6. रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं?
(a) कपासी (b) स्तरी
(c) पक्षाभ (d) स्तरी मध्य मेघ

7. निम्नलिखित में से किस मेघ का शीर्ष 'गोभी के फूल' के समान प्रतीत होता है?
(a) स्तरी मेघ (b) पक्षाभ मेघ (c) कपासी मेघ (d) वर्षा स्तरी मेघ

8. विषुवतीय प्रदेश में सामान्यतः कौन-सा मेघ देखने को मिलता है -
(a) पक्षाभ (b) कपासी वर्षा (c) पक्षभ स्तर (d) स्तरी

9. तड़ित झंझा एवं मूसलाधार वर्षा किस मेघ की महत्वपूर्ण विशेषता है?
(a) कपासी वर्षा मेघ (b) वर्षा स्तरी मेघ (c) कपासी मेघ (d) पक्षाभ कपासी मेघ

10. निम्नलिखित में से कौन सा मेघ सूर्य एवं चन्द्रमा के चारों ओर प्रभामण्डल का निर्माण करता है?
(a) स्तरी कपास (b) कपास वर्षा (c) पक्षाभ कपासी (d) पक्षाभ स्तरी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book