|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
61. कुल सौर ऊर्जा का सर्वाधिक भाग होता है :
(a) दीर्घ तरंगों का
(b) लघु तरंगों का
(c) मध्यम तरंगों का
(d) पराबैंगनी तरंगों का कानपुर 2018]
62. अपसौर की स्थिति होती है :
(a) 3 जनवरी (b) 21 जून (c) 4 जुलाई (d) 22 दिसम्बर
[कानपुर 2018]
63. "चीखती साठा' किस तत्व की बोधक है ?
(a) उच्च ज्वर
(b) उच्च वेगीय पवन (c) मूसलाधार वर्षा
(d) तड़ित झंझावत [कानपुर 2018]
64. तड़ित झंझावात सम्बन्धित होते हैं :
(a) कपासी बादलों से
(b) कपासी-वर्षी बादलों से (c) पक्षाभ बादलों से
(d) स्तरी बादलों से [कानपुर 2018]
65. मानसून हवायें हैं :
(a) लगातार चलने वाली
(b) मौसमी
(c) लगातार न चलने वाली
(d) इनमें से कोई नहीं [कानपुर 2018]
66. निम्नांकित में से कौन-सा कारक वायुमण्डलीय तापमान पर प्रभाव डालता है ?
(a) अक्षांश
(b) जल व स्थल का स्वभाव
(c) हवाएँ
(d) उपर्युक्त सभी कानपुर 2019]
67. हवा पर कोरिओलिस बल का प्रभाव चुनिये:
(a) हवा की गति बढ़ना
(b) हवा की गति घटना
(c) हवा की दिशा बदलना
(d) उपर्युक्त सभी कानपुर 2019]
68. उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक हवाओं की दिशा है :
(a) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
कानपुर 2019]
69. किस जलवायु प्रदेश में हवाएँ स्थल से सागर और सागर से स्थल की ओर 6 माह
में अपनी दिशा बदलती हैं ?
(a) उष्ण मरुस्थलीय (b) भूमध्यरेखीय (c) मानसून (d) टुण्ड्रा तुल्य
कानपुर 2019]
70. हजारों वर्ग किलोमीटर विस्तृत क्षेत्र में तापमान व आर्द्रता के समांग
वायुपुंज की स्थिरता कहलाती है :
(a) वायुराशियाँ (b) वातान
(c) चक्रवात (d) प्रतिचक्रवात
[कानपुर 2019]
|
|||||











