|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
71. भूमध्यसागरीय जलवायु महाद्वीपों के ........... भागों में 30°- 40° उ. व
द. अक्षांशों के मध्य पायी जाती है।
(a) पूर्वी (b) दक्षिणी (c) पश्चिमी (d) उत्तरी
[कानपुर 2019]
72. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) चिनूक पतझड़ में चलती है। (b) बोरा सर्दियों में चलती है। (c) फोहन बसंत
ऋतु में चलती है। (d) गिबली गर्मियों में चलती है।
[कानपुर 2018]
73. निम्नलिखित में कौन ठंडी हवा है ?
(a) चिनूक (b) बोरा (c) फॉहन (d) सिरोको
कानपुर 2018]
74. एक ठण्डी स्थानीय हवा रोन घाटी में कभी-कभी नीचे बहती है, उसे कहते हैं :
(a) चिनूक (b) मिस्ट्रल (c) बोरा (d) ब्लिज्जार्ड
[कानपुर 2018]
75. ऋतुओं के परिवर्तन के लिए निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार होते हैं ?
(a) पृथ्वी का घूर्णन
(b) पृथ्वी का परिक्रमण (c) हवा और महासागरीय धाराएँ (d) पृथ्वी के अक्ष की
आनति [कानपुर 2018]
|
|||||











