बी ए - एम ए >> चित्रलेखा चित्रलेखाभगवती चरण वर्मा
|
|
बी.ए.-II, हिन्दी साहित्य प्रश्नपत्र-II के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार पाठ्य-पुस्तक
प्रश्न- विद्यालय व्यवस्था तथा वित्त व्यवस्था से सम्बन्धित प्राथमिक शिक्षा की समस्याएँ लिखिए।
उत्तर-
विद्यालयों की व्यवस्था
नगरों में जनसंख्या के अनुपात में विद्यालय नहीं हैं तथा विद्यालयों में छात्रों की संख्या व उनकी उपस्थिति की भी एक समस्या है। कुछ स्थान पर अधिक छात्र होते हैं तो विद्यालय कम तथा कहीं विद्यालय अधिक तो छात्र कम। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यालय के भवनों की जर्जर अवस्था एक प्रमुख समस्या है। अध्यापक वर्ग भी ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यापन कार्य के लिए सहर्ष तैयार नहीं होते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या का प्रसार उचित रूप से नहीं हो पाता है। आदिवासियों, अपराधी व्यक्तियों तथा सुदूर पर्वतीय इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष विद्यालय होते हैं, परन्तु इनकी संख्या जनसंख्या के अनुपात को देखते हुये नाममात्र की है।
वित्त या आर्थिक समस्या - बड़े दुःख के साथ हमें इस तथ्य को स्वीकार करना पड़ता है कि हमारे देश में अन्य विलासिताओं पर सरकार तथा निजी क्षेत्र दोनों अपार पैसा व्यय कर देते हैं परन्तु शिक्षा के नाम पर वे आर्थिक समस्या का रोना रोते हैं। हमारे देश में शिक्षा पर बहुत कम धन खर्च किया जाता है। शिक्षा के कुल बजट का 50% धन अन्य देशों में प्राथमिक शिक्षा पर व्यय होता है परन्तु हमारे यहाँ इसका प्रतिशत मात्र 33% है। हमें इस तथ्य को ध्यान में रखना चाहिये कि बिना धन के शिक्षा का प्रसार सम्भव नहीं है क्योंकि जब अध्यापकों को धन नहीं मिलेगा व छात्रों को पूर्ण साधन प्राप्त नहीं होंगे तो शिक्षा अपने... निम्न स्तर पर पहुँच जायेगी।
|