लोगों की राय

बी ए - एम ए >> चित्रलेखा

चित्रलेखा

भगवती चरण वर्मा

प्रकाशक : राजकमल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :128
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 19
आईएसबीएन :978812671766

Like this Hindi book 0

बी.ए.-II, हिन्दी साहित्य प्रश्नपत्र-II के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार पाठ्य-पुस्तक

प्रश्न- अनौपचारिक और औपचारिक शिक्षा में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
अथवा
औपचारिक व अनौपचारिक शिक्षा में क्या अन्तर है?
उत्तर - अनौपचारिक और औपचारिक शिक्षा में अन्तर

क्रं.सं. अनौपचारिक शिक्षा
 औपचारिक शिक्षा

1.



2.


3.



4.



5.



अनौपचारिक शिक्षा -हर प्रकार से औपचारिक शिक्षा के विपरीत गुणों वाली होती है इसे अवधि शिक्षा भी कहते है।
अनौपचारिक शिक्षा का क्षेत्र एवं सीमाएँ निश्चित नहीं होती हैं। यह सब कहीं चलती रहती हैं।
अनौपचारिक शिक्षा न तो नियमबद्ध होती हैं और न ही निर्धारित पाठ्यक्रम एवं समय- सारिणी द्वारा संचालित होती है।
अनौपचारिक शिक्षा जीवन भर चलती है तथा सब कहीं चलती रहती है।

अनौपचारिक शिक्षा जीवन से सम्बन्धित होती है एवं इस प्रकार की शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना होता है। औपचारिक शिक्षा उस शिक्षा को कहते हैं जो निर्धारित नियमों के अनुसार निश्चित सीमाओं में रहकर होती है।
स्कूल अथवा पाठशाला में होने वाली शिक्षा औपचारिक शिक्षा होती है।
औपचारिक शिक्षा निश्चित पाठ्यक्रम एवं समय- सारणी के अनुसार होती है।

औपचारिक शिक्षा, शिक्षा संस्थान में प्रवेश करने के साथ ही प्रारम्भ हो जाती है तथा संस्था छोड देने के बाद समाप्त हो जाती है
वर्तमान सामाजिक व्यवस्था में नौकरी प्राप्त करना तथा योग्यता का प्रभाव प्रस्तुत करने के लिए औपचारिक शिक्षा को महत्वपूर्ण माना जाता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book