बी ए - एम ए >> चित्रलेखा चित्रलेखाभगवती चरण वर्मा
|
|
बी.ए.-II, हिन्दी साहित्य प्रश्नपत्र-II के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार पाठ्य-पुस्तक
प्रश्न- शैक्षिक मूल्यों से आप क्या समझते हैं?
उत्तर-
शैक्षिक मूल्य
(Educational Values)
शिक्षा प्रत्यक्ष रूप से विभिन्न क्षेत्रों में जीवन-मूल्यों से सम्बन्धित है यथा-निर्देश के उद्देश्य, प्रेरणा और मूल्यांकन आदि। शिक्षा एक द्विमुखी प्राक्रिया है, जिसके एक ध्रुव पर छात्र तथा दूसरे ध्रुव पर शिक्षक होता है। विद्यार्थी विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में रुचि प्रकट करता है। इसका अर्थ यह है कि वे कार्य इसके लिए, मूल्यावान हैं। दूसरी ओर हम शिक्षक को शैक्षिक नीतियों, पाठयक्रम तथा अनुशासन आदि के स्वरूप को निर्धारित और कार्यान्वित करते हुए देखते हैं।
जे.एस. ब्रूनेकर के अनुसार, "किसी शिक्षा के उद्देश्यों का वर्णन करना ही इसके शैक्षिक मूल्यों का वर्णन करना है।' इस कथन से स्पष्ट है कि -
शैक्षिक मूल्य शिक्षा में उपयोगिता अभिप्राय और उपयुक्तता को निरूपित करते हैं, जिनसे शिक्षक और शिक्षार्थी को आत्मानुभूति एवं छात्रों को उपयुक्त अभिवृद्धि हेतु अध्ययन कार्य के प्रति प्रेरणा मिलती है। शैक्षिक मूल्यों के अन्तर्गत कई बातें जैसे शिक्षण में नियमितता और निष्ठा, मूल्यांकन में निष्पक्षता तथा वस्तुनिष्ठता, स्वस्थ स्पर्धा की भावना, व्यवसाय के प्रति निष्ठा, छात्रों की सृजनात्मकता का पोषण, मौलिकता के प्रति सदभावादि। शैक्षिक मूल्य एवं शिक्षार्थी के व्यवहार को नियन्त्रित और निर्देशित करते हैं। शैक्षिक मूल्यों की स्थापना में परिवार और विद्यालय की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
|