लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2765
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग करने में सावधानियों को लिखिए।

उत्तर -

शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग करने में सावधानियाँ
(Precautions in Use of Teaching Learning Materials)

शिक्षण सहायक सामग्री यथार्थ शिक्षण प्रक्रिया को आसान एवं प्रभावशाली बनाती है परन्तु इसके लिए आवश्यक है कि अध्यापक को यह पता होना चाहिए कि इसका उपयोग किस प्रकार तथा कैसे करना चाहिए? अतः शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए -

  1. कक्षा में शिक्षण सामग्री का उपयोग करने से पूर्व उसकी उपयोगिता पर विचार करना चाहिए।

  2. किस प्रकार में, किस प्रकार की सामग्री प्रस्तुत करनी है, एवं कितनी मात्रा में? इस प्रश्न की गहराई में विचार पूर्व में ही कर लेना चाहिए, क्योंकि ध्यान रहे कि अधिक शिक्षण सामग्री का उपयोग भी शिक्षार्थी पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। और इसकी विपरीत स्थिति में भी नकारात्मक ही प्रभाव डालता है।

  3. यह केवल सहायक सामग्री है जो किसी सिद्धान्त या अन्य विचार को समझने में सहायता करती है। अतः यह प्रत्येक साधन है, साध्य नहीं।

  4. इसकी उपयोगिता में लाने का उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए अर्थात इसका प्रयोग विद्यार्थियों को स्थायी ज्ञान देने के लिए होता है, उनका मनोरंजन करने के लिए नहीं।

  5. अध्यापक को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि वह कितनी “बड़ी कक्षा में शिक्षण कार्य करेगा”?

  6. अध्यापक को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उसे किस स्तर पर शिक्षण सामग्री का प्रयोग करना है तथा उसकी बुद्धिलब्धि क्या है?

  7. सहायक सामग्री का उपयोग किस प्रकार से किया जाये? यह भी अध्यापक को भली-भाँति जानना चाहिए, अन्यथा सहायक सामग्री उपलब्ध होते हुए भी उसके सहारे पाठ को विकास करने में वह असमर्थ रहेगा।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book