बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- इकाई योजना के प्रमुख सिद्धान्तों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर -
इकाई योजना के सिद्धान्त
(Principles of Unit Plan)
इकाई योजना के प्रमुख सिद्धान्त निम्नलिखित हैं -
-
उद्देश्य निर्धारण का सिद्धान्त (Principle of Determining Objectives) - अध्यापक को इकाई योजना में इकाई का विकास निर्धारित शिक्षण के उद्देश्यों के आधार पर ही करना चाहिए।
-
व्यापकता का सिद्धान्त (Principle of Comprehensiveness) - अध्यापक को इकाई योजना का निर्माण करते समय विषय-वस्तु से सम्बन्धित सभी पक्षों पर ध्यान देना चाहिए जिससे कि कोई महत्वपूर्ण पक्ष छूट न जाये। इसलिए व्यापकता के सिद्धान्त का अनुपालन किया जाता है।
-
व्यक्तिगत भिन्नता का सिद्धान्त (Principle of Individual Differences) - अध्यापक को इकाई योजना का निर्माण करते से पहले विद्यार्थियों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं जैसे- योग्यताएँ, क्षमताएँ, रुचियाँ, आवश्यकताएँ आदि को पहले से ही ध्यान में रखना चाहिए। इसी के आधार पर पाठ्य सम्बन्धित शिक्षण क्रियाओं एवं शिक्षण युक्तियों का प्रयोग में लाना चाहिए क्योंकि आज शिक्षा बाल-केंद्रित हो गयी है।
-
अधिगम सिद्धान्तों पर आधारित (Based on Principles of Learning) - किसी भी इकाई योजना का निर्माण किसी भी आयाम के आधार पर हो परन्तु वह इकाई योजना अधिगम सिद्धान्तों के आधार पर ही होनी चाहिए, जैसे - तत्परता का नियम, अभ्यास का नियम, प्रभाव का नियम, उद्दीपन अनुक्रिया का नियम आदि सिद्धान्तों पर यह आधारित होनी चाहिए।
-
लचीलापन का सिद्धान्त (Principle of Flexibility) - अध्यापक द्वारा शिक्षण से पूर्व-निर्मित इकाई योजना लचीली होनी चाहिए जिसमें कक्षा में उपलब्ध समय, परिस्थिति, पूर्वज्ञान, सहायक सामग्री, विधि एवं प्रविधि, प्रश्न एवं उत्तर आदि में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सके।
|