लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2765
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- संस्थागत निष्पादन के मूल्यांकन का क्या अर्थ है?

उत्तर -

संस्थागत निष्पादन के मूल्यांकन का अर्थ
(Meaning of Institutional Performance Evaluation)

शैक्षिक संस्थाओं का निर्माण समाज करता है। इसका निर्माण समाज अपनी धरोहर की रक्षा करने तथा परिवर्तित परिस्थितियों के अनुसार भावी नागरिकों को तैयार करने के लिए करता है। शिक्षा आयोग 1964-66 ने सही लिखा है कि भारत के भाग्य का निर्माण उसके कक्षा-कक्षों में हो रहा है।

एक सुप्रसिद्ध विद्वान एन.डी. वेल्स के अनुसार, "यदि तुम यह अनुभव करते हो कि राष्ट्र शीघ्रता से विनाश की ओर जा रहे हैं तो तुम्हें अपने मन और मस्तिष्क को प्राइवेट स्कूल पर लगाना होगा।"

उन्होंने यह भी कहा है - "यह संसार दोषपूर्ण है जिनके स्कूल भी दोषपूर्ण हैं।"

भारत में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद वर्तमान विद्यालयों के कार्यों में कुछ नया बदलाव आया है। इन विद्यालयों की गतिविधियों में दर्शाई मूल्यों के लिए कुशल नागरिकों का निर्माण करता है। इसलिए समाज के प्रति स्थापित संस्थाओं का मूल्यांकन करना आवश्यक हो गया है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book