लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2762
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर- के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. "पाठ योजना उस विषय वस्तु का भाग है जिसमें विद्यार्थी के सर्वागीण विकास, कक्षा शिक्षण के समय किया जाता है ?" यह परिभाषा है?
(a) डॉ. आर. सी. कुशवाहा
(b) एच.आर. श्रीवास्तव
(c) क्लिवट
(d) डेविड यंग

2. शिक्षक अपनी कक्षा-कक्ष में विषयवस्तु को सर्वोत्तम बनाने के लिये जो योजना बनाता है उसे क्या कहते हैं?
(a) शिक्षण योजना
(b) मूल्यांकन योजना
(c) पाठ योजना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

3. पाठ-योजना क्या है?
(a) शिक्षण के पूर्व की गयी तैयारी
(b) शिक्षण के बाद की गयी तैयारी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

4. पाठ-योजना का / के विशिष्ट उद्देश्य निम्नलिखित में कौन हैं?
(a) बोधात्मक उद्देश्य
(b) प्रयोगात्मक उद्देश्य
(c) कौशलात्मक उद्देश्य
(d) उपरोक्त सभी

5. पाठ-योजना का जन्म किस मनोविज्ञान से माना जाता है?
(a) हिटलरवाद मनोविज्ञान से
(b) गैस्टाल्ट मनोविज्ञान से
(c) लेनिनवाद मनोविज्ञान से
(d) उपरोक्त में (a) और (c) से

6. वाणिज्य शिक्षण में शिक्षक को छात्रों की किस स्थित का पूर्वज्ञान रहता है?
(a) आयु
(b) रुचि
(c) क्षमता
(d) ये सभी

7. निम्नलिखित किस शिक्षाशास्त्री में चार सोपनों से युक्त शिक्षण प्रणाली को तैयार किया?
(a) हरबर्ट
(b) क्विलट
(c) डेविड यंग
(d) सामण्ड

8. वाणिज्य शिक्षण में पिछड़े बालक नयी बातों का सरलतापूर्वक निम्नलिखित में किससे सीख एवं ग्रहण कर सकते हैं?
(a) फिल्मों से
(b) चित्रों से
(c) रेडियो से
(d) इन सभी से

9. "सम्पूर्ण शैक्षिक प्रक्रिया में पाठ योजना सर्वाधिक फलदायक पक्ष है।'
यह कथन है-
(a) ए. डिक्वी
(b) बानॉट एच.सी.
(c) मैक कॉलम
(d) एम. बी. बूच

10. पाठयोजना की निम्नलिखित में विशेषता क्या नहीं है ?
(a) सरल
(b) लिखित
(c) मौखिक
(d) स्पष्ट

11. पाठ योजना में प्रयुक्त होने वाली शिक्षण सहायक सामग्री निम्नलिखित में क्या है?
(a) मानचित्र
(b) मॉडल
(c) चित्र
(d) ये सभी

12. 'पाठयोजना उन उपलब्धियों की सूची का शीर्षक है जिन्हें शिक्षक कक्षा में प्राप्त करना चाहता है इसमें वे सभी साधन तथा क्रियायें भी आएंगी, जिनकी सहायता से वे उपलब्धियाँ प्राप्त की जाती हैं।' यह परिभाषा है
(a) एन.एल.बिनिंग के अनुसार-
(b) ब्राफी के अनुसार-
(c) वुड के अनुसार-
(d) ब्राफी एवं गुड के अनुसार-

13. शिक्षा - शास्त्री हरबर्ट के दो शिष्यों "शिलर" एवं "रेन" ने, हरबर्ट के चार सोपन वाले दो में किस पद को दो भागों में बाटा?
(a) संबद्धता (तुलना)
(b) स्पष्टता
(c) व्यवस्था (सामान्यीकरण)
(d) विधि (प्रयोग)

14. वाणिज्य शिक्षण में विशिष्ट पाठ्योजना किसे मानते हैं?
(a) पाठचर्या को
(b) अध्यापन इकाई को
(c) दैनिक पाठ्-योजना को
(d) (a) और (c) दोनों को

15. इकाई योजना का छोटा अंश क्या कहलाता है?
(a) प्रस्तुतीकरण
(b) उद्देश्य
(c) पाठ्-योजना
(d) प्रश्न-प्रक्रिया

16. किसी विषय को पढ़ाने हेतु उस विषय से संबंधित विषय-वस्तु की रूप रेखा तैयार करना क्या कहलाता है?
(a) मूल्यांकन
(b) परीक्षा
(c) पाठ्-योजना
(d) (a) और (b) दोनों

17. पाठ योजना में छात्रों के मूल्यांकन के लिये निम्नलिखित में किसका विवरण रहता है।
(a) पुनरावृत्ति के प्रश्नों का
(b) प्रश्नों का
(c) अभ्यासों को
(d) ये सभी का
18. पाठ योजना के प्रदर्शन में निम्नलिखित में किसका उल्लेख नहीं होता है?
(a) दिनांक
(b) कक्षा
(c) परीक्षा विधि
(d) प्रकरण

19. पाठ योजना के अन्तर्गत वाणिज्य शिक्षण के पाठों को पढ़ाने के लिये निम्नलिखित में किस अधिगम सहायक सामग्री की आवश्यकता पड़ती है?
(a) मॉडल
(b) चाक
(c) डस्टर
(d) ये सभी

20. वाणिज्य शिक्षण में प्रमुख विधि निम्नलिखित में कौन-सी है?
(a) व्याख्यान विधि
(b) प्रश्नोत्तर विधि
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book