| 
			 बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
  | 
        
		  
		  
		  
          
			 
			 5 पाठक हैं  | 
     ||||||
बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर- के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
 
 1.सर्वप्रथम वाणिज्य शिक्षा शब्द को 1904 में किसके द्वारा परिभाषित किया गया? 
 (a) जेम्स स्टीफेन्सन द्वारा 
 (b) यैने ए. हाबर्ट द्वारा 
 (c) चिसमेंन ए. हरिक द्वारा 
 (d) एकलीन थॉमस द्वारा
  
 2. "वाणिज्य" अथवा अंग्रेजी के बिजनेस शब्द का जन्म निम्नलिखित में किस शब्द से हुआ? 
 (a) बिजी 
 (b) व्यस्त 
 (c) (a) और (b) दोनों से 
 (d) इनमें से कोई नहीं 
 
 3. "वाणिज्य से तात्पर्य उन समस्त साधनों के योग से है जिनके द्वारा वस्तुओं के विनिमय में व्यक्तियों (व्यापार), स्थान ( यातायात एवं बीमा) तथा समय (भण्डार गृह) की बाधाओं को दूर करने में संलग्न है।' यह कथन है? 
 (a) लायन 
 (b) लॉमैक्स  
 (c) जेम्स स्टीफेन्सन 
 (d) निकोलस 
 
 4. वाणिज्य' के अन्तर्गत व्यापार एवं व्यापार से संबंधित कौन-सी क्रिया निम्नलिखित में सम्मलित है? 
 (a) उत्पादन मण्डियाँ 
 (b) भण्डार गृह 
 (c) बैंकिंग एवं यातायात 
 (d) ये सभी 
 
 5. वाणिज्य शिक्षा, अध्ययन का एक ऐसा विषय है जो मनुष्य को निम्नलिखित में किस क्रिया का ज्ञान देती है? 
 (a) व्यावसायिक क्रियाओं का 
 (b) आर्थिक क्रियाओं का 
 (c) येन केन प्रकरण धन कमाने का 
 (d) (a) और (b) दोनों का 
 
 6. वाणिज्य सेवाओं के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे सम्मिलित नहीं करेंगे? 
 (a) मण्डियां 
 (b) संचार सुविधायें 
 (c) अध्यापक 
 (d) बीमा एवं बैकिंग 
 
 7. मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले व्यवसाय में कौन सम्मिलित नहीं है? 
 (a) वित्तीय संस्थायें 
 (b) चिकित्सक 
 (c) पुलिस 
 (d) इंजीनियर 
 
 8. वस्तुओं के क्रय-विक्रय, वस्तुओं के विनिमय और निर्मित माल के वितरण को वाणिज्य कहते है।' यह कथन किसका है? 
 (a) एकलीन थॉमस का 
 (b) लॉमैक्स का 
 (c) निकोलस का 
 (d) जेम्स स्टीफेन्सन का 
 
 9.  प्रो. जे. एम. कीन्स के कथन ..... एक दिये हुए उद्देश्य के लिये नियमों की प्रणाली है।" रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये? 
 (a) वाणिज्य 
 (b) बैंकिंग 
 (c) कला 
 (d) विज्ञान 
 
 10. प्रत्येक व्यवसाय को यह मानना चाहिये, कि दूसरा व्यवसाय उसका ........ न होकर उसका ........है।रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये? 
 (a) पूरक, प्रतियोगी 
 (b) प्रतियोगी, पूरक 
 (c) पूरक, पूरक 
 (d) प्रतियोगी प्रतियोगी 
 
 11. वाणिज्य से संबंधित सत्य क्या है ? 
 (a) वाणिज्य ने श्रम विभाजन को जन्म दिया है। 
 (b) श्रम विभाजन आधुनिक सभ्यता का आधार है। 
 (c) वाणिज्य ने विनिमय को सुविधायें प्रदान की हैं। 
 (d) उपरोक्त सभी 
 
 12. आर्थिक क्रियाओं का मुख्य संबंध निम्नलिखित में से किससे होता है? 
 (a) समाज सेवा से 
 (b) आजीविका से 
 (c) धन अर्जन से 
 (d) अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति से 
 
 13. वाणिज्य शिक्षा निम्नलिखित किस रूप में व्यापारियों को अनेक कार्यों को करने के योग्य 
 बनाती है ? 
 (a) प्रत्यक्ष रूप से 
 (b) अप्रत्यक्ष रूप से 
 (c) (a) और (b) दोनों से 
 (d) इनमें से कोई नहीं 
 
 14. वाणिज्य शिक्षण में छात्रों को निम्नलिखित में किसका ज्ञान दिया जाता है ? 
 (a) बही खाता का 
 (b) कार्यालय प्रबन्ध का 
 (c) लेखा निरीक्षण का 
 (d) इन सभी का 
 
 15. "वाणिज्य आर्थिक ढाँचे का वह पहलू है जो व्यवसाय एवं औद्योगिक उत्पादन के प्रबन्ध एवं वितरण से संबंधित रहता है। इस प्रकार यह सम्पूर्ण आर्थिक ढाँचे का समन्वयकारी तत्व है।' यह परिभाषा निम्नलिखित में किसकी है? 
 (a) यैने ए. हाबर्ट की 
 (b) लामेक्स की 
 (c) प्रो. जे. एम कीन्स की 
 (d) प्रो. कोसा की 
 
 16. "वाणिज्य शिक्षा, शिक्षण का वह रूप है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारी को उनके कार्यों हेतु तैयार करता है। उपरोक्त निम्न में से किसकी परिभाषा है? 
 (a) चिसमेन ए. हरिक 
 (b) यैने ए. हाबर्ट 
 (c) एकलीन थामस 
 (d) कोठारी आयोग 
 
 17. आर्थिक एवं व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित क्रियायें निम्नलिखित में कौन-सी वर्ग की हैं? 
 (a) व्यापार एवं उद्योग 
 (b) वाणिज्य 
 (c) व्यापार एवं वाणिज्य संबंधी क्रियायें 
 (d) ये सभी 
 
 18. ...... केवल व्याख्या करता है जबकि ..........साध्यों की प्राप्ति के लिये विचारों का प्रतिपादनकरती है।' प्रो. कोसा के इस महत्वपूर्ण कथन में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये? 
 (a) कला, विज्ञान 
 (b) विज्ञान, कला 
 (c) कला, कला 
 (d) विज्ञान, विज्ञान 
 
 19. निम्नलिखित में अनार्थिक क्रिया कौन-सी हैं? 
 (a) समाजसेवा 
 (c) स्नेह 
 (b) देशप्रेम 
 (d) ये सभी
20. केन्द्र या राज्य के अधीन प्रतिष्ठान को क्या कहते हैं ? 
 (a) निजी क्षेत्र 
 (b) संयुक्त क्षेत्र 
 (c) सार्वजनिक क्षेत्र 
 (d) सहकारी क्षेत्र 
 			
						
  | 
				|||||

 
		 






			 

