लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2762
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- वाणिज्य शिक्षण विधि विषय के प्रैक्टिकल में आपके द्वारा तैयार किए गये अन्तर विषयी प्रायोजना पर संक्षिप्त निबन्ध लिखिए।

उत्तर-

अन्तरविषयी प्रायोजना कार्य
(Inter - Disciplinary Project Work)

अन्तरविषयी प्रायोजना कार्य के अन्तर्गत कक्षा 10 के छात्रों द्वारा वाणिज्य क्लब का गठन किया गया। इस प्रायोजना का विवरण निम्नवत है-

वाणिज्य क्लब का नाम - सरस्वती स्कूल वाणिज्य क्लब।

क्लब के उद्देश्य - वाणिज्य क्लब का गठन निम्नलिखित उद्देश्यों से किया गया- 

- विद्यार्थियों में वाणिज्य विषय के प्रति रुचि बढ़ाना।

- विद्यार्थियों में सहयोग एवं भ्रातृत्व भाव उत्पन्न करना।

- वाणिज्य सम्बन्धी समस्या पर अपने विचार देने की दक्षता का विकास करना।

- छात्रों के साथ स्वस्थ मनोरंजन करना।

- वाणिज्य से सम्बन्धित खेलों, पहेलियों प्रश्नोत्तरों आदि की व्यवस्था करना।

- छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करना।

-छात्रों को वाणिज्य के क्षेत्र में नवीन प्रगति की जानकारी देना।

- अन्य विषयों के क्लब से सम्बन्ध रखना तथा सूचनाओं व गतिविधियों में समन्वय लाना।

- वाणिज्य वर्ग के छात्रों को जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय वाणिज्य क्लब की सदस्यता हेतु मार्गदर्शन देना।

- उपरोक्त गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय सहभागिता व समय सदुपयोग हेतु प्रोत्साहन करना।

क्लब का संगठन - वाणिज्य क्लब में वाणिज्य विभाग के शिक्षक तथा छात्र शामिल हैं। सभी वाणिज्य शिक्षक इस वाणिज्य क्लब के निर्देशक बनाए गये हैं तथा कक्षा 9 व 10 के वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी इसके सक्रिय सदस्य हैं।

क्लब की कार्यकारिणी - क्लब की कार्यप्रणाली में श्री रमेश चन्द्र वर्मा (वाणिज्य शिक्षक ) तथा कक्षा 9 के छात्र राजीव सिंह व कक्षा 10 के छात्र रोहित शर्मा व छात्रा दुर्गा देवी को शामिल किया गया।

क्लब की कार्यकारिणी द्वारा क्लब के कार्यों व उद्देश्यों को आगे बढ़ाने हेतु प्रयास किये जाते हैं।

संरक्षक - विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश चन्द क्लब के संरक्षक बनाए गये हैं।

अध्यक्ष - कक्षा 10 के छात्र मोहित पाण्डे को वाणिज्य क्लब का अध्यक्ष बनाया गया है। यह छात्र क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में अध्यक्षता की जाती है।

उपाध्यक्ष - कक्षा 9 की छात्रा सुनीता सिंह को क्लब का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में ये कार्य करेंगी।

सचिव - कक्षा 10 के छात्र देवांश शर्मा को क्लब का सचिव बनाया गया है। यह क्लब की क्रियाओं एवं बैठकों का संचालन करेंगे तथा की गयी कार्यवाही का रिकॉर्ड रखेंगे।

उपसचिव - सचिव की अनुपस्थिति में कार्य करने हेतु या सचिव की सहायता के लिए कक्षा 9 की छात्रा ऊषा तिवारी को उपसचिव बनाया गया है।

कोषाध्यक्ष - क्लब के सदस्यों से सदस्याता शुल्क प्राप्त करने एवं क्लब की प्राप्तियों व व्ययों का लेखा-जोखा रखने हेतु कक्षा 9 के छात्र दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

परामर्शदाता - वाणिज्य शिक्षक श्री अमिताभ दत्त वाणिज्य क्लब में परामर्शदाता हैं।

इस क्लब का विधान निम्नवत् है-

क्लब का विधान

(1) कक्षा 6 से 10 तक के छात्र इसके क्लब के सदस्य बन सकते हैं।

(2) क्लब की सदस्या ऐच्छिक है।

(3) क्लब की सदस्यता शुल्क 50 रु वार्षिक है। यह शुल्क अप्रतिदेय है।

(4) क्लब की प्रत्येक दो माह में एक बैठक होना अनिवार्य है।

क्लब द्वारा विगत वर्ष में किए गये कार्य - क्लब द्वारा विगत शैक्षिक सत्र में निम्नलिखित कार्य किये गये-

- वाणिज्य के विद्यार्थियों हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन, सम्मेलन व व्याख्यान का आयोजन किया गया।

- क्षेत्र भ्रमण के अन्तर्गत वाणिज्यिक महत्व की वस्तुओं का संकलन करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया।

- वाणिज्यिक महत्व के स्थानों, कारखानों, डाकघर, बैंक आदि का छात्रों को भ्रमण कराया गया।

- वाणिज्यिक मुद्दों पर व्याख्यान देने हेतु विद्वानों को आमंत्रित किया गया।

- छात्रों से वाणिज्य से सम्बन्धित मॉडल, चार्टर, चित्र, डायग्राम आदि को तैयार कराया गया। विद्यालय - पत्रिका हेतु लेख लिखवाये गये।

- छात्रों से वाणिज्य, कम्प्यूटर व टाइपिंग कक्ष को सुसज्जित कराया गया।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book