बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर- के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. "जिस शिक्षण में छात्रों की विशिष्ट समस्याओं का निदान करने हेतु विशेष प्रयास किये जाते हैं उसे निदानात्मक परीक्षण कहा जाता है।' ये परिभाषा ह?
(a) मरसेल
(b) गुड
(c) ब्राफी
(d) (b) और (c) दोनों के अनुसार-
2. निदानात्मक परीक्षण के अन्तर्गत छात्रों के किस कौशल का परीक्षण किया जाता है?
(a) बुद्धि और रुचि का
(b) अभिवृद्धि का
(c) व्यावसायिक परीक्षणों का
(d) ये सभी का
3. अधिगम की समस्याओं / कठिनाइयों एवं कमियों का मापन निम्नलिखित में किस परीक्षण द्वारा निर्धारित किया जाता है?
(a) बुद्धि परीक्षण द्वारा
(b) निदानात्मक परीक्षण द्वारा
(c) मानकीकृत परीक्षण द्वारा
(d) वस्तुनिष्ठ परीक्षण द्वारा
4. "उपचारात्मक शिक्षण उस विधि को खोजने का प्रयत्न करता है जो छात्र को अपनी कुशलता या विचार की त्रुटियों को दूर करने में सफलता प्रदान करे।" यह परिभाषा है?
(a) योकम की
(b) सिम्पसन की
(c) योकम और सिम्पसन की
(d) मरसेल एवं ब्राफी की
5. उपचारात्मक शिक्षण के उद्देश्य निम्नलिखित में से हैं-
(a) छात्रों की अधिगम संबंधी कमियों को दूर करना
(b) समय और शक्ति का सकारात्मक संरक्षण
(c) मन्दबुद्धि बालकों में आत्मविश्वास जाग्रत करना
(d) उपरोक्त सभी
6. शैक्षिक निदान का प्रयोजन क्या है?
(a) उपचारात्मक शिक्षण
(b) निदानात्मक परीक्षण
(c) उपलब्धि परीक्षण
(d) (a) और (b) दोनों
7. भारत में शिक्षण प्रक्रिया में, एक ही सिक्के के दो पहलू के समान निम्नलिखित में क्या है?
(a) परीक्षा एवं मूल्यांकन
(b) निदानात्मक परीक्षण व उपचारात्मक शिक्षण
(c) निदानात्मक शिक्षण एवं परीक्षण
(d) मूल्यांकन एवं उपचारात्मक परीक्षण
8. "यह शिक्षण अधिगम में छात्रों की समस्याओं के विशिष्ट स्वरूप का निदान करने एवं उनके उत्तरोंकी सावधानी से जाँच करने की प्रक्रिया है।' यह कथन निदानात्मक परीक्षण के सन्दर्य में किसका है ?
(a) गुड एवं ब्राफी
(b) गुड
(c) ब्राफी
(d) मरसेल
9. निदानात्मक परीक्षण मुख्यतः कितने प्रकार का होता है?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
10. एक परीक्षण जो छात्र की किसी एक या उससे अधिक क्षेत्रों में उसकी विशेषताओं एवं कमियों को व्यक्त करने के लिये बनाया जाता है, वह कहलाता हैं-
(a) उपचारात्मक परीक्षण
(b) उपलब्धि परीक्षण
(c) निदानात्मक परीक्षण
(d) रचनात्मक परीक्षण
11. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्यांकन कार्य सबसे महत्त्वपूर्ण है ?
(a) अभिप्रेरित
(b) भविष्यवाणी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) नैदानिक
12. उपचारात्मक शिक्षण का क्षेत्र है-
(a) वाचन एवं पाठन
(b) उच्चारण एवं लेखन
(c) भाषा एवं व्याकरण
(d) ये सभी
13. उपचारात्मक शिक्षण के सन्दर्भ में दिये गये निम्नलिखित विकल्पों में कौन-सा विकल्प असत्य है?
(a) छात्रों को शक्षिक प्रगति के समान अवसर प्राप्त होते हैं।
(b) छात्रों की व्यक्तिगत समस्यायें दूर हो जाती हैं।
(c) छात्र हीनभावना से ग्रसित होकर कुसमायोजित हो जाते हैं।
(d) (a) और (b) दोनों
14. छात्रों की शैक्षिक कमजोरियों एवं कठिनाइयों को दूर करने के लिये निम्नलिखित में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) उपलब्धि परीक्षण का
(b) उपचारात्मक शिक्षण का
(c) निदानात्मक परीक्षण
(d) संकलात्मक मूल्यांकन का
15. "निदान का अर्थ है अधिगम संबंधित समस्याओं एवं कमियों के स्वरूप का निर्धारण ।" यह कथन है-
(a) गुड
(b) ब्राफी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
16. निम्नलिखित में निदात्मक परीक्षण का प्रकार कौन सा है?
(a) निरीक्षण परीक्षण
(b) निदानात्मक परीक्षण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) (b) सही है, (a) गलत है
17. उपलब्धि परीक्षण का निम्नलिखित में कौन उाहरण है ?
(a) वस्तुनिष्ठ प्रकार का परीक्षण
(b) प्रदर्शन परीक्षण
(c) भाषा / कौशल परीक्षण
(d) ये सभी
18. गणित विषय के अधिगम में अक्षमताओं / अक्षमता का आकलन निम्नलिखित में से किस परीक्षण द्वारा सबसे उपयुक्त परीक्षण द्वारा किया जाता है?
(a) उपलब्धि परीक्षण द्वारा
(b) निदानात्मक परीक्षण द्वारा
(c) अभिवृति परीक्षण द्वारा
(d) (a) और (c) द्वारा
19. उपचारात्मक शिक्षण के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य हैं?
(a) उपचारात्मक शिक्षण देते समय छात्र को उसकी कमजोरी से अवगत कराया जाये।
(b) उपचारात्मक शिक्षण देते समय छात्र के कक्षा स्तर का ध्यान रखा जाये।
(c) उपचारात्मक शिक्षण छात्र के वास्तविक शैक्षिक स्तर से आरम्भ किया जाये।
(d) उपरोक्त सभी
20. लिखन का संबंध निम्नलिखित में किससे है?
(a) डिस्ग्रफिया से
(b) डिस्लेक्सिया से
(c) डिस्कैलकुलिया से
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
|