बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 वाणिज्य शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर- के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. " वाणिज्य एक प्रकार का प्रशिक्षण हैं जो अपने प्राथमिक उद्देश्यों के रूप में व्यक्तियों को धंधों में प्रवेश हेतु तैयार करता है। उपरोक्त परिभाषा है?
(a) निकोलस की
(b) लान की
(c) हैरिक की
(d) लॉमेक्स की
2. उद्देश्य की संधि विच्छेद करने पर प्रथम शब्द "उत्" का अर्थ है?
(a) उद्देश्य
(b) सरल उद्देश्य
(c) ऊपर की ओर
(d) आन्दोलित होना
3. एड़वर्ड क्रग ने शैक्षिक उद्देश्यों के निर्धारण हेतु निम्नलिखित में किस उद्देश्य का उल्लेख किया है?
(a) पृष्ठभूमिगत क्षेत्रों का अध्ययन
(b) व्यापक क्षेत्रों का विश्लेषण
(c) समस्या आधारित उपागम
(d) ये सभी
4. वाणिज्य शैक्षिक उद्देश्यों का निम्नलिखित में कौन-सा स्रोत है?
(a) व्यक्ति
(b) समाज
(c) ज्ञान
(d) ये सभी
5. उद्देश्यों के ज्ञान बिना अध्यापक, उस नाविक के समान है जिसे अपने लक्ष्य का ज्ञान नहीं है तथा छात्र उस पतवार विहीन नौका के समान है जो समुद्र की लहरों में थपेडे खाती तट की ओर बह रही है।' उपरोक्त कथन है-
(a) वैसले
(b) वौसिंग
(c) एल. बी. सैण्डस
(d) लैंडन
6. वाणिज्य शिक्षण उद्देश्यों का मनोगत्यात्मक पक्ष निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(a) उद्दीपन
(b) नियन्त्रण
(c) समायोजन
(d) ये सभी
7. वाणिज्य शिक्षण में सक्रियता से पहल करने वाले कोठारी आयोग का कार्यकाल कब हुआ था ?
(a) 1962-64
(b) 1964-66
(c) 1966-68
(d) 1968-70
8. "वह शिक्षा जो व्यापारी के पास है और जो उसको अधिक सफल एवं उपयुक्त व्यापारी बनाती है, उसके लिये वाणिज्य शिक्षा है चाहे वह चहारदीवारी में प्राप्त हो या नहीं।" उपरोक्त कथन है-
(a) लान
(b) निकोलस
(c) जेम्स स्टीफेन्सन
(d) एकलीन थॉमस
9. "उद्देश्य पूर्व निर्धारित साध्य होता है जो किसी कार्य या क्रिया का मागदर्शन करता है।' उपरोक्त परिभाषा है-
(a) एन.सी.ई.आर.टी की
(b) कॉटर्र वी. गुंड
(c) कोठारी आयोग की
(d) मुदलियर आयोग की
10. उद्देश्य की प्रकृति क्या है?
(a) अनिश्चित
(b) अस्पष्ट
(c) अल्पगामी
(d) (a) और (b) दोनों
11. एडवर्ग क्रंग ने अपनी पुस्तक Curriculum Planning में शैक्षिक उद्देश्यों का निर्धारण करने के लिये कितने उपागमों का उल्लेख किया है?
(a) दो
(b) चार
(c) छ-
(d) आठ
12. वाणिज्य शिक्षा का उद्देश्य क्या है?
(a) मानव समाज की व्याख्या करना
(b) व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना
(c) आर्थिक परिवर्तन हेतु तैयार करना
(d) उपरोक्त सभी
13. निम्नलिखित में से पूँजीगत वस्तु कौन-सी है ?
(a) मशीने
(b) कपडे
(c) जूते
(d) चाय
14. वाणिज्य शिक्षण में माध्यमिक शिक्षा आयोग 1952 द्वारा कौन-सा उद्देश्य उल्लेखित किया गया?
(a) व्यावसायिक कुशलता का विकास
(b) लोकतान्त्रिक नागरिकता का विकास
(c) व्यक्तितव का विकास
(d) ये सभी
15. उद्देश्य की संधि विच्छेद के द्वितीय शब्द "दिशा" का अर्थ है ?
(a) दिशा स्पष्ट करना
(b) दक्षिण दिशा
(c) रास्ता समझाना
(d) उपरोक्त सभी
16. " प्राप्य उद्देश्य छात्र के व्यवहार में वह इच्छित परिवर्तन है जो विद्यालय द्वारा पथ-प्रदर्शित अनुभव का परिणाम होते हैं। उपरोक्त परिभाषा है-
(a) लायन
(b) लॉमैक्स
(c) कॉर्टर वी. गुड
(d) निकोलस
17. प्राप्य उद्देश्य निम्नलिखित में कौन-से हैं ?
(a) व्यक्तिष्ठ
(b) वस्तुनिष्ठ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
18. Curriculum Planning के लेखक हैं?
(a) एडवर्ड क्रम
(b) एकलीन थामस
(c) यैन ए. हर्बर्ट
(d) लॉमैक्स
19. "लाभ प्रयोजन" निम्नलिखित में किस क्रिया का एक प्रमुख लक्ष्य है?
(a) सामाजिक क्रियाओं का
(b) व्यक्तिगत क्रियाओं का
(c) वाणिज्यिक क्रियाओ का
(d) उपरोक्त सभी
20. अवबोधन के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन-सी क्रियायें आती हैं ?
(a) अनुवाद
(b) बाधवेशन
(c) व्याख्या
(d) ये सभी
21. मानव व्यवहार के समान तत्वों को वर्गीकृत करने हेतु प्रयास कब
किया गया?
(a) 1948 ई. में
(b) 1958 ई. में
(c) 1968 ई. में
(d) 1978 ई. में
22. वाणिज्य शिक्षण का
निम्नलिखित में ज्ञानात्मक पक्ष कौन-सा नहीं है।
(a) ज्ञान
(b) संश्लेषण
(c) अनुमूलन
(d) प्रयोग
|