लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण

बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2760
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये है, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. "ध्वन्यात्मक शब्दों के द्वारा विचारों को प्रकट करना ही भाषा है। उपरोक्त कथन किस विद्वान् का है?
(a) भोलानाथ तिवारी
(b) स्वीट
(c) रामचन्द्र वर्मा
(d) प्लेटो

2. "विचार आत्मा की मूक या ध्वन्यात्मक बातचीत है, पर वही जब ध्वन्यात्मक होकर होठों पर प्रकट होती हैं, तो उसे भाषा की संज्ञा देते हैं। उपरोक्त कथन किसका है?
(a) रामचन्द्र वर्मा
(b) प्लेटो
(c) स्वीट
(d) वान्दिश

3. "भाषा के आधार पर ही मनुष्य शाश्वत साहित्य को जन्म देता है। इस दृष्टि से भाषा- शिक्षण के कितने मुख्य उद्देश्य हैं?
(a) भाव प्रकाशन
(b) भाषा ग्रहण
(c) सृजन
(d) ये सभी

4. "भाषा की शिक्षा का यह उद्देश्य है, कि हम दूसरों की कहीं तथा लिखी हुई बातें ठीक- ठीक समझ तथा पढ़ सकें और शुद्ध प्रभावोत्पादक तथा रमणीक ढंग से लिख तथा बोल सकें"। उपरोक्त विचार किस भाषाविद् का है?
(a) रामचन्द्र वर्मा
(b) वान्दिरा
(c) सीताराम चतुर्वेदी
(d) भोलानाथ तिवारी

5. हिन्दी भाषा शिक्षण सीखने में किस प्रकार की समस्याएँ आती हैं?
(a) पठन की समस्या
(b) लेखन की समस्या
(c) व्याकरण की समस्या
(d) ये सभी

6. भाषा की ध्वनि के विकास का कालगत अध्ययन क्या कहलता है?
(a) ऐतिहासिक ध्वनि विज्ञान
(b) तुलनात्मक ध्वनि विज्ञान
(c) वर्णनात्मक ध्वनि विज्ञान
(d) ऐतिहासिक भाषा विज्ञान

7. भाषा संरचना का मूल आधार है-
(a) ध्वनि
(b) ध्वनि प्रतीक
(c) स्वर
(d) व्यंजन

8. सर्वाधिक अनुनासिक ध्वनियाँ किस बोली में पाई जाती हैं?
(a) बुंदेली
(b) बांग्ल
(c) छत्तीसगढ़ी
(d) इनमें से कोई नहीं

9. डेनियल जॉन्स को हिन्दी भाषा के विकासात्मक इतिहास में किए गए किस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए स्मरण किया जाता है?
(a) व्यंजनों के आविष्कार
(b) मानक स्वरों के आविष्कार
(c) वाक्य विकास
(d) शब्द वर्गीकरण के लिए

10. बिना किसी अवरोध के स्वरतन्त्रियों से उच्चरित स्पष्ट मूल ध्वनियाँ क्या कहलाती हैं?
(a) वर्ण
(b) स्वर
(c) व्यंजन
(d) विसर्ग कहलाती हैं


11. हिन्दी भाषा में प्रयुक्त स्वरों की सहायता से इच्चरित ध्वनियों को क्या कहते हैं?
(a) व्यंजन
(b) वर्ण
(c) अक्षर
(d) अनुस्वार कहते हैं

12. स्वर ध्वनियों के कितने प्रकार हैं?
(a) ह्रस्व
(b) दीर्घ
(c) प्लुत
(d) ये सभी

13. उपभ्रंश या अवहट्ठ भाषा में स्वरों की संख्या थी
(a) छह
(b) आठ
(c) दस
(d) ग्यारह

14. अंग बन गए हैं?
(a) ऌ
(b) ऐ. औ
(c) ए, ओ
(d) कोई अन्य

15. हिन्दी वर्णमाल में व्यंजन वर्णों' के प्रत्येक वर्ग की तृतीय, चतुर्थ व पंचम व्यंजन ध्वनियों को कहते हैं
(a) सघोष
(b) घोष
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) अघोष ध्वनियाँ

16. हिन्दी वर्णमाल में वर्ग की प्रथम तृतीय और पंचम व्यंजन ध्वनियों को प्राणत्व के आधार पर कहते हैं
(a) महाप्राण
(b) अल्पप्राण
(c) घोष
(d) अघोष

17. 'ध्वनि गुणों' के निम्नलिखितं भेद हैं
(a) मात्रा
(b) सुर
(c) आघात
(d) ये तीनों गुण

18. किस व्यंजन को अर्द्धस्वर कहा जाता है-
(a) व
(b) ग
(c) क
(d) र

19. निम्न में संयुक्त स्वर है-
(a) अ
(b) ऐ
(c) ऐ
(d) ओ

20. निम्न कौन सा व्यंजन नासिक्य है-
(a) स
(b) म
(c) घ
(d) य

21. विसर्ग को आप किस वर्ग में रखेंगे-
(a) व्यंजन
(b) स्वर
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

22. कौन-सा व्यंजन दंत्य है-
(a) क
(b) घ
(c) क
(d) ङ

23. कौन - सा व्यंजन महाप्राण नहीं है-
(a) च
(b) ध
(c) क
(d) ङ

24. निम्न में दंत्य वर्ग का व्यंजन छाँटिए-
(a) ट
(b) क
(c) प
(d) द

25. कौन - सा व्यंजन अल्पप्राण है?
(a) च
(b) ट
(c) ढ
(d) ठ

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book