बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर- के लिए चार-चार विकल्प दिये गये है, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. हिन्दी भाषा का उद्भव एवं विकास एवं भाषा के विविध रूप 'शब्द' किसे कहते हैं?
(a) एक या एक से अधिक सार्थक वर्ण-समूह को
(b) एक या एक से अधिक वर्णों के मेल को
(c) ध्वनि की छोटी इकाई को
(d) भाषा की सबसे छोटी इकाई को
2. भाषा का प्रमुख अवयव कौन-सा है?
(a) वर्ण, शब्द, पद, वाक्य
(b) वर्ण, शब्द, अनुच्छेद, वाक्य
(c) शब्द, वाक्य, वर्ण, विचार
(d) वर्ण, शब्द, वाक्य, भाषण
3. भाषा का निर्माण होता है।
(a) अमूर्त ध्वनियों से
(b) मूक संकेतों से
(c) व्यक्त ध्वनियों से
(d) आँखों से
4. भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है।
(a) ध्वनि
(b) शब्द
(c) वाक्य
(d) संयुक्त वाक्य
5. हिन्दी की कितनी बोलियाँ हैं?
(a) बीस
(b) अठारह
(c) पन्द्रह
(d) सत्रह
6. हिन्दी अपनी किस बोली का मानक रूप है?
(a) अवधी
(b) खड़ी बोली
(c) ब्रज भाषा
(d) राजस्थानी
7. पूर्वी हिन्दी का संबंध किसे माना गया है।
(a) मागधी अपभ्रंश
(b) अर्द्धमागधी अपभ्रंश
(c) शौरसेनी अपभ्रंश
(d) इनमें से कोई नहीं
8. हिन्दी की उपभाषाएँ कितनी हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच
9. वेद किस भाषा में लिखे गए हैं?
(a) पालि
(b) वैदिक संस्कृत
(c) लौकिक संस्कृत
(d) प्राकृत
10. पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत कितनी बोलियाँ आती है?
(a) एक
(b) तीन
(c) पाँच
(d) आठ
11. गढ़वाली किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) उत्तराखण्ड में
(c) बिहार में
(d) राजस्थान में
12. सम्पर्क भाषा का तात्पर्य है-
(a) दो भिन्न भाषाएँ बोलने वालों के बीच सम्पर्क करने की भाषा
(b) सरकारी काम-काज की भाषा
(c) बहुसंख्यक लोगों की भाषा
(d) परिनिष्ठित भाषा
13. हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है?
(a) देवनागरी लिपि में
(b) फारसी लिपि में
(c) गुरूमुखी लिपि में
(d) ब्राह्मी लिपि में
14. इनमें से अवधी भाषा का ग्रन्थ कौन-सा है?
(a) कृष्णायन
(b) सीतायन
(c) रामायण
(d) रामचरितमानस
15. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 अक्टूबर
(b) 14 फरवरी
(c) 14 सितम्बर
(d) 26 जनवरी
16. उर्दू का शाब्दिक मूल अर्थ है-
(a) किले की भाषा
(b) मुसलमानों की भाषा
(c) छावनी का बाजार
(d) मिली-जुली भाषा
17. 'पालि' का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) मुस्लिम धर्म
(d) वैदिक धर्म
18. उर्दू शब्द मूलतः किस भाषा से है?
(a) यूनानी भाषा का
(b) अंग्रेजी भाषा का
(c) तुर्की भाषा का
(d) फ्रेंच भाषा का
19. बिहार से लेकर शिमला तक हिमालय की तराई एवं आंचलिक भागों में बोली जाने वाली भाषाओं में प्रमुख हैं-
(a) धीमाल-सन्थाली
(b) लिम्बु
(c) पाटनी-कनारी
(d) मुण्डारी भाषा
20. 'हिन्दी' किस परिवार की भाषा है?
(a) भारोपीय
(b) आस्ट्रिया
(c) द्रविड
(d) चीनी
21. भाषा के कितने रूप माने गये हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
22. भारत के सन्दर्भ में हिन्दी का कौन सा रूप प्रचलित नहीं है-
(a) मातृभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) संस्कृत भाषा
(d) विदेशी भाषा
23. 'त्रिभाषा सूत्र का मुख्य सन्दर्भ कहाँ है?
(a) माध्यमिक स्तर पर
(b) पूर्व प्राथमिक स्तर पर
(c) उच्चतर माध्यमिक स्तर पर
(d) उच्च स्तर पर
24. निम्नलिखित में से कौन-सी बात हिन्दी की दरिद्रता की द्योतक है-
(a) वैज्ञानिक लिपि
(b) सरल वाक्य-रचना
(c) स्वाभाविकता
(d) राजनीतिज्ञों द्वारा हिन्दी की उपेक्षा
25. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व हिन्दी में इस समय कम है
(a) व्यापकता
(b) राष्ट्रीय एकता
(c) अहिन्दी भाषियों द्वारा हिन्दी की स्वीकार्यता
(d) भारतीय संस्कृति।
26. विद्यालयों में कितनी भाषाओं को पढ़ाना चाहिए?
(a) केवल मातृभाषा
(b) मातृभाषा व राष्ट्रभाषा
(c) मातृभाषा, राष्ट्रभाषा व एक विदेशी भाषा
(d) मातृभाषा, राष्ट्रभाषा, विदेशी भाषा व एक प्राचीन भाषा
27. लिपि का सही ज्ञान एवं अभ्यास का उद्देश्य किस स्तर का है?
(a) प्रारम्भिक स्तर
(b) पूर्व माध्यमिक स्तर
(c) उच्चतर माध्यमिक स्तर
(d) उच्च स्तर
28. हिन्दी किस प्रान्त की भाषा नहीं है?
(a) बिहार
(b) उत्तराखण्ड
(c) गुजरात
(d) झारखंड
29. जार्ज ग्रियर्सन ने कितनी बोलियाँ मानी हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) दस
30. हिन्दी भाषा का विकास कब से माना जाता है।
(a) 250 ई.
(b) 500 ई.
(c) 750 ई.
(d) 1000 ई.
31. संविधान में राजभाषा किसे घोषित किया गया है?
(a) बंगाली
(b) तमिल
(c) हिन्दी
(d) गुजराती
32. अधिकारिक रूप से हिन्दी को राजभाषा कब घोषित किया गया?
(a) 26 अगस्त 1955
(b) 14 सितंबर 1949
(c) 15 अगस्त 1947
(d) 26 जनवरी 1950
33. व्याकरण दर्पण किसकी रचना है?
(a) शिवपूजन सहाय
(b) किशोरीदास बाजपेयी
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) श्याम सुन्दर दास
34. 'हिन्दी' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस भाषा की रचना में हुआ?
(a) संस्कृत
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) फारसी
35. निम्नलिखित में से कौन-सी बोलने की योग्यता है?
(a) शुद्ध वर्तनी
(b) सुलेख
(c) श्रुतलेख
(d) आशु भाषण
36. जब कोई बोली या भाषा व्याकराणिक ढाँचे में ढलकर व्यवस्थित रूप ग्रहण कर लेती है, तो उसे क्या कहते हैं?
(a) क्षेत्रीय भाषा
(b) परिनिष्ठित भाषा
(c) राजभाषा
(d) राष्ट्रभाषा
37. वर्णों के मेल से जिस सार्थक वर्ण समूह या ध्वनि समूह की सृष्टि होती है, उसे क्या कहते हैं?
(a) अक्षर
(b) शब्द
(c) वाक्य
(d) उपवाक्य
38. जो भाषा देश की जनता की जागृति से जुड़कर व्यापकता ग्रहण करती है, वह हैं?
(a) राजभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) परिनिष्ठित
(d) अलंकृत भाषा
39. किसी भी भाषा के लिखने तथा बोलने के नियमों की व्यवस्थित पद्धति क्या कहलाती है?
(a) वाक्य- विचार
(b) व्याकरण
(c) साहित्य
(d) परिष्करण
40. देवनागरी किस भाषा की लिपि नहीं है?
(a) हिन्दी
(b) नेपाली
(c) मराठी
(d) उर्दू
41. तमिल भाषा की लिपि कौन-सी है?
(a) देवनागरी
(b) रोमन
(c) द्रविड
(d) नाश्तालिक
42. कौन-सी भाषा हिन्दी की उपभाषा नहीं है
(a) पश्चिमी
(b) पूर्वी
(c) पहाड़ी
(d) दक्षिणी
43. निम्नलिखित में से कौन-सा वाचन का आधार नहीं है?
(a) वाचन मुद्रा,
(b) छन्दानुगत वाचन-शैली
(c) अभिनय
(d) भावात्मक वाचन शैली
44. 14 सितम्बर 1949 ई. को भारतीय संविधान के भाग 17 में, धारा 343 से 351 तक दिए
गए निर्देशानुसार हिन्दी को भारत संघ की किस भाषा का दर्जा दिया गया?
(a) राष्ट्रीय भाषा
(b) राज्य भाषा
(c) राज भाषा
(d) सरकारी भाषा
45. सिन्ध, सिन्धु सिन्धी स्थान वाचक' संस्कृत शब्दों से किस शब्द का विकास हुआ?
(a) हिन्दी
(b) हिन्दू
(c) हिन्दी
(d) इन सभी का
46. हिन्दी की प्रमुख रूप से क्रमशः कितनी उप-भाषाएँ और उप- बोलियाँ हैं?
(a) पाँच दस
(b) दस - पाँच
(c) चार आठ
(d) आठ - चार
47. "प्राचीन हिन्दी" को किस नाम से जाना जाता है?
(a) पालि
(b) प्राकृत
(c) अपभ्रंश
(d) अवहट्ट के नाम से
48. अंग्रेजी विद्वान "डोनियल जोन्स' ने वर्णनात्मक, तुलनात्मक, ऐतिहासिक, प्रायोगिक, संरचनात्मक हिन्दी भाषा को कैसी भाषा स्वीकार किया?
(a) पूर्ण वैज्ञानिक
(b) अर्ध-वैज्ञानिक
(c) अवैज्ञानिक
(d) अप्रामाणिक भाषा
49. "हमारी भाषा का विकास विकृतावस्था से वियागोवस्था में हुआ है", यह कथन है -
(a) डॉ. भोलानाथ तिवारी
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c) सुनीति कुमार चटर्जी
(d) डॉ. ओम प्रकाश का
50. "हिन्दी" शब्द किस भाषा की देन है?
(a) संस्कृत
(b) ब्रज
(c) फारसी
(d) अंग्रेजी
51. हिन्दी भाषा की जननी होने का श्रेय किस भाषा को प्राप्त है?
(a) ब्रज भाषा
(b) अपभ्रंश
(c) शौरसेनी अपभ्रंश
(d) संस्कृत भाषा को
52. हिन्दी भाषा के इतिहास में आधुनिक काल का आरम्भ कब से माना जाता है?
(a) सन् 1775 ई.
(b) सन् 1800 ई.
(c) सन् 1857 ई.
(d) सन् 1900 ई.
53. हिन्दी भाषा का पहला व्याकरण" जिस विद्वान ने लिखा है इसका नाम है-
(a) पाणिनि
(b) पतंजलि
(c) डॉ. केलाग
(d) कामता प्रसाद
54. हिन्दी शब्द का सम्बन्ध संस्कृत के निम्न शब्द से -
(a) हिन्दू
(b) सिन्धु
(c) हिन्दवी
(d) सप्त-सिन्धु
55. हिन्दी की उपभाषाओं की संक्ष्या है
(a) चार (4)
(b) पाँच (5)
(c) सात (7)
(d) बारह (12)
56. डॉ. नगेन्द्र ने हिन्दी भाषा का वास्तविक आरम्भ माना है-
(a) ईसा की पहली शताब्दी
(b) आठवीं शताब्दी
(c) दसवीं शताब्दी
(d) बारहवीं शताब्दी से
|