|
बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 चतुर्थ (A) प्रश्नपत्र - पर्यावरणीय शिक्षा बीएड सेमेस्टर-2 चतुर्थ (A) प्रश्नपत्र - पर्यावरणीय शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीएड सेमेस्टर-2 चतुर्थ (A) प्रश्नपत्र - पर्यावरणीय शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. जो क्रियाएँ विद्यालय में शिक्षण के साथ संचालित होती हैं, कहलाती हैं।
(a) पाठ्य सहगामी क्रियाएँ
(b) साधारण क्रियाएँ
(c) अनावश्यक क्रियाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
2. पर्यावरण जन-चेतना दिवस मनाया जाता है
(a) 22 अप्रैल को
(b) 23 अप्रैल को
(c) 24 जून को
(d) 26 जुलाई को
3. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है-
(a) 5 जून
(b) 5 जुलाई
(c) 6 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
4. वृक्षारोपण अभियान कब प्रारम्भ हुआ ?
(a) 19 अगस्त 2021
(b) 18 अगस्त 2021
(c) 20 अगस्त 2021
(d) इनमें से कोई नहीं
5. गंगा वृक्षारोपण अभियान किस राज्य में आरम्भ किया गया था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखण्ड
(d) ये सभी
6. "यदि हम सम्पूर्ण मानव को विकसित करना चाहते हैं तो हमें उन्हें व्यायाम कराना चाहिए"। यह कथन है
(a) एडम्स
(b) फ्राबेल
(c) गाँधी जी
(d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्न में सामुदायिक कार्य कौन-सा है?
(a) वृक्षारोपण
(b) रसायनों एवं कीटनाशक का प्रयोग
(c) जल संग्रहण
(d) ये सभी
8. प्रत्यक्ष अवलोकन का प्रकार कौन-सा है?
(a) सामूहिक
(b) समूह
(c) विशिष्ट
(d) ये सभी
9. अभिवृत्ति मापी की विशेषता कौन-सी है?
(a) एक बिन्दु ही सम्मिलित होता है।
(b) अर्थवादी होता है।
(c) सरल एवं संक्षिप्त होता है।
(d) ये सभी
10. प्रत्यक्ष अवलोकन को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) इनमें से कोई नहीं
11. ऐसा अवलोकन जो किसी अवलौकिक द्वारा नहीं किया जा सकता बल्कि दूसरों द्वारा दी गई जानकारी पर निर्भर करता है, कौन-सा अवलोकन है?
(a) सम्पूरक
(b) अप्रत्यक्ष
(c) समूह
(d) विशिष्ट
12. वर्ष 2020 के आँकड़ों के अनुसार कितनी पादप प्रजातियाँ दुर्लभ श्रेणी में हैं?
(a) 16,640
(c) 40,468
(b) 428
(d) इनमें से कोई नहीं
13. जंगल में आग किस मौसम में अधिकतर लगती है?
(a) अप्रैल-जून
(b) जून-जुलाई
(c) अगस्त
(d) इनमें से कोई नहीं
14. गिर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) कर्नाटक
(d) केरल
15. सुन्दर वन बाघ परियोजना कहाँ स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
16. वर्तमान भारत में कितने पेड़-पौधों की प्रजातियाँ संकटग्रस्त हैं?
(a) 2063
(b) 2064
(c) 2065
(d) 2070
17. “शिक्षक मनुष्य का निर्माता है।" किसका कथन है?
(a) सर जॉन एडम
(b) एच. सी. वल्ज
(c) टिनडाल
(d) इनमें से कोई नहीं
18. निम्न में से चिपको आन्दोलन से सम्बन्धित हैं।
(a) मेधा पाटेकर
(b) सलीम अली
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा
(d) स्वामीनाथन
19. मेधा पाटेकर किस आन्दोलन से सम्बन्धित है?
(a) टिहरी बाँध परियोजना
(b) स्वच्छ गंगा आन्दोलन
(c) गोदावरी बाँध आन्दोलन
(d) नर्मदा आन्दोलन
20. कौन भारत में पर्यावरण आन्दोलन से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) सुन्दर लाल बहुगुणा
(b) एम. एस. स्वामीनाथन
(c) सलीम अली
(d) वर्गीज कुरियन
21. चिपको आन्दोलन प्रारम्भ हुआ-
(a) उत्तराखण्ड में
(b) छत्तीसगढ़ में
(c) कर्नाटक में
(d) राजस्थान में
22. पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था -
(a) रियो डी जेनेरियो में
(b) केपहोगेन में
(d) वाशिंगटन
(c) नई दिल्ली में
23. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पर्यावरण एवं सतत् विकास का पहला पृथ्वी सम्मेलन आयोजित किया गया ?
(a) वर्ष 1992 में
(b) वर्ष 1993 में
(c) वर्ष 1994 में
(d) वर्ष 1972 में
24. रीयो + 20 घोषणा पत्र का शीर्षक था
(a) एजेंडा 21
(b) द फ्यूचर वी बांट
(c) द पास्ट वी वांट
(d) इनमें से कोई नहीं
25. चिपको आन्दोलन के पीछे मुख्य उद्देश्य था-
(a) वनों की कटाई
(b) वनों की सफाई
(c) वनों की सुरक्षा
(d) ये सभी
26. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) रियो डी जेनेरियो
(b) हेंग
(c) नैरोबी
(d) ढाका
27. वर्ष 2002 में जोहान्सबर्ग में आयोजित पृथ्वी सम्मेलन का मुख्य मुद्दा था-
(a) सतत् विकास
(b) जलवायु विकास
(c) वन विकास
(d) वायु प्रदूषण स्वच्छता विकास
28. भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित हुआ-
(a) वर्ष 1982 में
(b) वर्ष 1986 में
(c) वर्ष 1985 में
(d) वर्ष 1988 में
29. किस आन्दोलन का नारा है- “पारिस्थितिकी स्थायी मितव्ययिता है।"
(a) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(b) अप्पिको आन्दोलन
(c) चिपको आन्दोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
30. दक्षिण भारत का पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित आन्दोलन है-
(a) अप्पिको आन्दोलन
(b) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(c) चिपको आन्दोलन
(d) ये सभी
31. पादप संरक्षण से कौन-सा आन्दोलन सम्बन्धित है?
(a) चिपको आन्दोलन
(b) अप्पिको आन्दोलन
(c) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(d) गंगा पलन
32. प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन हुआ
(a) वर्ष 1985 में
(b) वर्ष 1980 में
(c) वर्ष 1979 में
(d) वर्ष 2000 में
33. प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन है-
(a) एजेन्डा 2000
(b) एजेन्डा 21
(c) एजेन्डा 15
(d) एजेन्डा 30
34. पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब हुआ?
(a) वर्ष 1995 में
(b) वर्ष 1996 में
(c) वर्ष 1997 में
(d) वर्ष 1998 में
35. अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन का प्रथम शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ-
(a) नई दिल्ली
(b) नैरोबी में
(c) कोलम्बो में
(d) दुबई में
36. विद्यालय में अनेक गतिविधियाँ होती है, छात्रों के सामाजिक विकास के लिए कौन-सी गतिविधि उपयुक्त है?
(a) वाद-विवाद प्रतियोगिता
(b) कविता गायन प्रतियोगिता
(c) ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण
(d) कक्षा में अपने विचारों को प्रकट करने का अवसर प्रदान करना।
37. चिल्का बचाओ आन्दोलन शुरू हुआ-
(a) वर्ष 1992 में
(b) वर्ष 1993 में
(c) वर्ष 1994 में
(d) वर्ष 1995 में
38. जंगल बचाओ आन्दोलन की शुरूआत हुई-
(a) उत्तर प्रदेश से
(b) मध्य प्रदेश से
(c) बिहार से
(d) गुजरात से
39. निम्न में से कौन नर्मदा बचाओ आन्दोलन से सम्बन्धित है?
(a) कल्याण सिंह
(b) बाबा आम्टे
(c) पांडुरंग हेगड़े
(d) शिवराज सिंह चौहान
40. निम्न में से कौन पर्यावरण इंजीनियर के नाम से विख्यात है?
(a) जी. डी. अग्रवाल
(c) अनिल अग्रवाल
(b) सोनम वांगचुक
(d) आनन्द कुमार
41. गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(a) साहित्य के क्षेत्र में
(b) पर्यावरण के क्षेत्र में
(c) विज्ञान के क्षेत्र में
(d) खेल के क्षेत्र में
42. किस पुरस्कार को ग्रीन नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है?
(a) ओल्डमैन पुरस्कार
(b) राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार
(c) गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार
(d) पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार
43. गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
(a) वर्ष 1987 में
(b) वर्ष 1989 में
(c) वर्ष 1990 में
(d) वर्ष 1985 में
44. इन्दिरा गाँधी पर्यावरण पुरस्कार की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1985 में
(b) वर्ष 1987 में
(c) वर्ष 1988 में
(d) वर्ष 1990 में
45. प्रथम भारतीय जिसे गोल्डेन पर्यावरण पुरस्कार दिया गया-
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) अमृता देवी
(c) मेधा पाटेकर
(d) सलीम अली
46. ग्लोबल 500 पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) UNEP
(b) ICCU
(c) UNDP
(d) ICUN
47. डॉक्टर सलीम अली राष्ट्रीय वन्य जीव पुरस्कार किसके लिये प्रदान किया जाता है?
(a) वन्य जीव संरक्षण के लिये
(b) मृदा अपरदन रोकने के लिये
(c) जल संरक्षण के लिये
(d) इनमें से कोई नहीं
48. टिहरी बाँध संघर्ष किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(a) वर्ष 1989 में
(b) वर्ष 2020 में
(c) वर्ष 1990 में
(d) वर्ष 1995 में
49. साइलेण्ट वैली बचाओ आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(a) वर्ष 1976 में
(b) वर्ष 1977 में
(c) वर्ष 1978 में
(d) वर्ष 1980 में
50. ओजोन परत के संरक्षण के लिये कौन-सा सम्मेलन आयोजित हुआ?
(a) वियना सम्मेलन
(b) स्टॉकहोम सम्मेलन
(c) पृथ्वी सम्मेलन
(d) लन्दन सम्मेलन
51. मौन्ट्रिल प्रोटोकाल लागू हुआ-
(a) वर्ष 1987 में
(b) वर्ष 1988 में
(c) वर्ष 1989 में
(d) वर्ष 1990 में
52. पर्यावरण जागरूकता में विकास करते हैं-
(a) भावात्मक पक्ष
(b) क्रियात्मक पक्ष
(c) ज्ञानात्मक पक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
53. पर्यावरण जागरूकता का घटक है-
(a) भौतिक घटक
(b) जैविक घटक
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
54. जलवायु परिवर्तन पर कानकुन सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष किया गया?
(a) वर्ष 2005 में
(b) वर्ष 2010 में
(c) वर्ष 2018 में
(d) वर्ष 2015 में
55. ग्लोबल वार्मिंग द्वारा हो रहे जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिये आन्दोलन हुआ-
(a) क्वोटो प्रोटोकाल
(b) रियो सम्मेलन
(c) न्यूयार्क सम्मेलन
(d) लन्दन सम्मेलन
56. एजेण्डा 21 पर कितने देशों ने सहमति प्रदान की?
(a) 189
(b) 200
(c) 182
(d) 195
57. 'इण्डियन बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ' की स्थापना हुई-
(a) वर्ष 1952 में
(b) वर्ष 1953 में
(c) वर्ष 1954 में
(d) वर्ष 1960 में
58. जिम कार्बेट पार्क स्थित है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
59. काजीरंगा पार्क स्थित है-
(a) आसाम
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
60. पेरियार शरण स्थल स्थित है
(a) आसाम
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
61. देश में राष्ट्रीय पार्कों की संख्या है
(a) 120
(b) 140
(c) 102
(d) इनमें से कोई नहीं
62. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट 2010-11 के अनुसार देश में अभ्यारण्यों की संख्या है-
(a) 102
(b) 101
(c) 20
(d) 15
63. देश में जैव संरक्षी क्षेत्र कितने हैं?
(a) 40
(b) 42
(c) 35
(d) 45
64. गिर वन ( Gir Forest) स्थित है-
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) राजस्थान
65. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उड़ीसा
66. निम्न में से शैक्षिक क्रियाएँ हैं-
(a) सेमिनार सम्मेलन
(b) वाद-विवाद प्रतियोगिता
(c) गोष्ठियाँ-परिषदें
(d) ये सभी
67. पर्यावरणीय शिक्षण में पाठ्यसहगामी क्रियाओं की उपयोगिता निम्न में से हैं-
(a) इसके द्वारा विद्यार्थियों की सृजनात्मक शक्तियाँ विकसित होती हैं।
(b) इससे विद्यार्थियों में तर्क एवं चिन्तन क्षमता का विकास होता है।
(c) इसके आयोजन से विद्यार्थियों में पर्यावरणीय शिक्षण के प्रति रूचि उत्पन्न होती है।
(d) इनमें भाग लेने से विद्यार्थी अवकाश के क्षणों का सदुपयोग करना सीख जाते हैं।
या ये सभी
68. सहगामी क्रियाओं द्वारा विद्यार्थियों की निम्नलिखित आवश्यकताओं की पूर्ति होती ह -
(a) सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति
(b) नैतिक आवश्यकताओं की पूर्ति
(c) रूचियों का विकास
(d) अवकाश के समय का सदुपयोग या ये सभी
69. कुछ छात्र विद्यालयीन सामाजिक गतिविधि में हमेशा अधिकाधिक स्वयं का योगदान देते हैं। इसका क्या कारण हो सकता है-
(a) विद्यालय और समाज की उन्नति के लिये।
(b) समाज में विद्यालय की प्रसिद्धि की प्राप्ति के लिये।
(c) अन्य छात्रों में सेवाभाव को जागृत करना।
(d) "सेवा ही बहुत बड़ा धर्म है।' इस उक्ति के पालन के लिये।
70. निम्नलिखित कौन-सी क्रिया पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अन्तर्गत सम्मिलित है?
(a) व्यायाम
(b) व्यर्थ
(c) भ्रमण
(d) ये सभी
71. पाठ्य सहगामी क्रियाएँ, पाठयक्रम का कैसा अंग है?
(a) साधारण
(b) साहित्यिक प्रतियोगिताएँ
(c) अभिन्न
(d) इनमें से कोई नहीं
72. निम्नलिखित कौन-सा महत्व पाठ्य सहगामी क्रियाओं के विषय में सत्य है?
(a) सामाजिक विकास
(b) मनोरंजन
(c) विद्यालय एवं समाज के बीच सम्बन्ध
(d) ये सभी
73. निम्नलिखित कौन-सा साधन विद्यालय एवं समाज को निकट लाने में सहायक है?
(a) परीक्षाएँ
(b) पाठ्य सहगामी क्रियाएँ
(c) क्रान्ति एवं आन्दोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
74. पाठ्य सहगामी क्रियाओं के आयोजन में निम्न कौन-सी समस्या देखने को मिलती है?
(a) उपयुक्त क्रीड़ा क्षेत्र का अभाव
(b) कुशल संचालकों का अभाव
(c) छात्रों में प्रेरणा का अभाव
(d) ये सभी
75. इनमें से कौन-सा कथन पाठ्य सहगामी क्रियाओं के विषय में असत्य है?
(a) इन क्रियाओं से बालक अपनी शक्ति का सदुपयोग करना सीखता है।
(b) इन क्रियाओं से बालक का चारित्रिक विकास नहीं हो पाता है।
(c) इन क्रियाओं से छात्रों में धैर्य, निःस्वार्थ भाव आदि गुण विकसित होते हैं।
(d) इन क्रियाओं से छात्रों को स्वास्थ्य लाभ होता है।
76. विद्यालय में कौन-सी पाठ्य सहगामी क्रियाएँ आयोजित की जाती हैं?
(a) वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता
(b) संगीत तथा नाट्यकला की क्रियाएँ
(d) ये सभी
(c) परिभ्रमण के कार्यक्रम
77. मूल्यांकन की प्रक्रिया का क्षेत्र कैसा है?
(a) संकुचित
(b) अधिक व्यापक
(c) क्लिष्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
78. निम्नलिखित कौन-सी परीक्षा परिमाणात्मक प्रविधि से सम्बन्धित है?
(a) मौखिक परीक्षा
(b) लिखित परीक्षा
(c) प्रयोगात्मक परीक्षा
(d) ये सभी
79. इनमें से कौन-सी परीक्षा गुणात्मक प्रविधि के अन्तर्गत सम्मिलित है?
(a) संचयी आलेख
(b) जाँच सूची एवं निरीक्षण
(c) रेटिंग स्केल
(d) ये सभी
80. निम्न किस विषय में प्रयोगात्मक परीक्षाओं का प्रयोग किया जाता है?
(a) विज्ञान
(b) दर्शनशास्त्र
(c) गृह विज्ञान
(d) (a) एवं (c) दोनों में
|
|||||










