बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लाभ बताइए।
उत्तर-
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लाभ
(Advantages of Video Conferencing)
वीडियो कांफ्रेंसिंग के अनेक लाभ हैं, जो निम्न प्रकार हैं-
1. इस विधि के माध्यम से परिसर से बाहर के अध्ययन केन्द्रों से आसानी से सम्पर्क बनाया जा सकता है तथा उन्हें केन्द्र द्वारा नियन्त्रित भी किया जा सकता है।
2. इस प्रणाली में तुरन्त पृष्ठ पोषण देना सम्भव होता है।
3. इस प्रणाली के द्वारा अनुदेशन सामग्री के स्तर में सुधार लाया जा सकता है।
4. यह विधि दूसरी विधियों से अपेक्षाकृत सस्ती है।
5. दूरवर्ती छात्रों के लिए यह साधन बहुत लाभकारी है।
6. यह एक लचीली प्रणाली है जिसमें आवश्यकतानुसार संशोधन अथवा परिवर्तन किया जा सकता है।
इन्दिरा गाँधी नेशनल मुक्त विश्वविद्यालय, नेशनल ओपन स्कूल तथा अन्य मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रणाली का प्रयोग सफलतापूर्वक किया जा रहा है, यद्यपि प्रयोग की मात्रा व्यापक नहीं है। विद्यार्थी के सीखने की दृष्टि से सभी ओडियो टेलीकॉन्फ्रेंसिंग पर अभी कम ही अध्ययन हुए हैं। इन अध्ययनों से यह पता चलता है कि टेलीफोन भी आमने-सामने शिक्षण की तरह ही प्रभावशाली माध्यम है। कैनेडा में राबर्टसन द्वारा किए गए एक अध्ययन से यह पता चला कि अपर लैवल ग्रेच्यूएट को टेलीकॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सांख्यिकी पढ़ाने पर उन्होंने इतना ही सीखा जितना कि कैंपस के छात्रों ने। छात्रों में सन्तोष का स्तर बहुत उच्च रिकॉर्ड किया गया।
विदेशों में टेलीकॉन्फ्रेंसिग पर बहुत से प्रयोग हो रहे हैं। भारत में भी ऐसे प्रयोग किए जा रहे इस दिशा में 'स्पेस एप्लीकेशन सेंटर' ने भी कुछ प्रयोग किए हैं। इनमें उपग्रह, एक मार्गीय विजन, द्वि-मार्गीय ओडियो यन्त्रों आदि का प्रयोग किया गया है।
|